बजाज ऑटो ने अपने विनिर्माण संयंत्रों में कर्मचारियों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया

By भाषा | Updated: June 2, 2021 19:11 IST2021-06-02T19:11:35+5:302021-06-02T19:11:35+5:30

Bajaj Auto launches vaccination drive for employees at its manufacturing plants | बजाज ऑटो ने अपने विनिर्माण संयंत्रों में कर्मचारियों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया

बजाज ऑटो ने अपने विनिर्माण संयंत्रों में कर्मचारियों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया

मुंबई, दो जून बजाज ऑटो ने अपने विनिर्माण संयंत्रों में कंपनी के सभी कर्मचारियों के लिए चरणबद्ध तरीके से निशुल्क टीकाकरण अभियान शुरू किया है।

पुणे की वाहन निर्माता कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि व्यापक टीकाकरण अभियान के तहत उसके करीब 20,000 कर्माचारियों, तीसरे पक्ष के पेरोल पर काम करने वाले कर्मियों, अनुबंध कर्मियों और उनके परिवार के लोगों को कोविशील्ड टीका दिया जाएगा।

कंपनी इससे पहले 45 साल से ज्यादा उम्र के अपने कर्मचारियों और उनके परिवार के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान चला चुकी है।

बजाज ऑटो लिमिटेड के कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) सलाहकार सी पी त्रिपाठी ने कहा, "हमारे कर्मचारियों को टीका लग जाने पर, हम न केवल सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली पर पड़ रहे दबाव को काफी कम करने में सक्षम होंगे बल्कि ज्यादा तेजी से नियमित आर्थिक गतिविधि की तरफ लौटने में भी सफल होंगे। हम इस बात को लेकर आशान्वित हैं कि इस टीकाकरण अभियान के पूरा होने के बाद हमारे कर्मचारी महामारी से संबंधित तनाव से बाहर निकल पाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bajaj Auto launches vaccination drive for employees at its manufacturing plants

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे