बजाज ऑटो ने पियरर इंडस्ट्रीज के साथ शेयरों की अदला-बदली के सौदे को अंतिम रूप दिया

By भाषा | Updated: September 30, 2021 10:50 IST2021-09-30T10:50:39+5:302021-09-30T10:50:39+5:30

Bajaj Auto finalizes share swap deal with Pierer Industries | बजाज ऑटो ने पियरर इंडस्ट्रीज के साथ शेयरों की अदला-बदली के सौदे को अंतिम रूप दिया

बजाज ऑटो ने पियरर इंडस्ट्रीज के साथ शेयरों की अदला-बदली के सौदे को अंतिम रूप दिया

मुंबई, 30 सितंबर बजाज ऑटो ने ऑस्ट्रियाई औद्योगिक निवेश समूह पियरर इंडस्ट्रीज के साथ शेयरों की अदला-बदली के एक सौदे को अंतिम रूप दे दिया है। पियरर इंडस्ट्रीज, ऑस्ट्रियाई मोटरसाइकिल और कार निर्माता केटीएम एजी में बजाज ऑटो की भागीदार है।

बजाज ऑटो की नीदरलैंड में अनुषंगी बजाज ऑटो इंटरनेशनल होल्डिंग (बीएआईएचबीवी) ने पीटीडब्ल्यू होल्डिंग में 49.9 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए केटीएम एजी में 46.5 प्रतिशत हिस्सेदारी (अपनी लगभग 48 प्रतिशत हिस्सेदारी में से) की अदला-बदली की है।

इसके साथ ही बीएआईएचबीवी, पीटीडब्ल्यू होल्डिंग में पियरर इंडस्ट्रीज के साथ एक इक्विटी धारक बन गयी है।

बजाज ऑटो ने बुधवार देर शाम एक विज्ञप्ति में कहा, "एक दूसरे कदम में, पीटीडब्ल्यू होल्डिंग, पीएम एजी में 11,257,861 नए शेयरों के बदले पीएम एजी को केटीएम एजी में अपनी 46.5 प्रतिशत हिस्सेदारी देगी।"

विज्ञप्ति के अनुसार, "पीएम एजी के प्रबंधन बोर्ड द्वारा आज (बुधवार) को मंजूरी दिए गए इस कदम को पीएम एजी पर्यवेक्षी बोर्ड की मंजूरी पर अक्टूबर 2021 के अंत से पहले लागू करने का लक्ष्य है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bajaj Auto finalizes share swap deal with Pierer Industries

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे