एक्सिस बैंक ने आईबीबीआईसी में 5.55 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी
By भाषा | Updated: July 27, 2021 17:21 IST2021-07-27T17:21:46+5:302021-07-27T17:21:46+5:30

एक्सिस बैंक ने आईबीबीआईसी में 5.55 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी
नयी दिल्ली, 27 जुलाई एक्सिस बैंक ने मंगलवार को कहा कि उसने वित्तीय प्रौद्योगिकी फर्म आईबीबीआईसी में 5.55 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है।
बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि उसने आईबीबीआईसी प्राइवेट लिमिटेड (आईबीबीआईसी) के 10 रुपये के अंकित मूल्य के 50,000 इक्विटी शेयर खरीदे हैं, जो आईबीबीआईसी के जारी और चुकता पूंजी का 5.55 प्रतिशत है।
इस साल मई में स्थापित आईबीबीआईसी मंच भारतीय वित्तीय सेवा क्षेत्र को डिस्ट्रिब्यूटेड लेज़र टेक्नोलॉजी (डीएलटी) समाधान मुहैया कराता है।
एक्सिस बैंक ने बताया कि यह सौदा पांच लाख रुपये में हुआ।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।