एक्सिया टेक्नोलॉजीस 200 कर्मचारियों को नियुक्त करेगी

By भाषा | Updated: July 17, 2021 20:13 IST2021-07-17T20:13:55+5:302021-07-17T20:13:55+5:30

Axia Technologies to hire 200 employees | एक्सिया टेक्नोलॉजीस 200 कर्मचारियों को नियुक्त करेगी

एक्सिया टेक्नोलॉजीस 200 कर्मचारियों को नियुक्त करेगी

तिरुवनंतपुरम 17 जुलाई एक्सिया टेक्नोलॉजीस अपनी आगामी परियोजनाओं में काम करने के लिए जल्द ही 200 कर्मचारियों को नियुक्त करेगी।

ये नियुक्तियां स्वायत्त, साझा और विद्युतीकृत ऑटोमोटिव प्रौद्योगिकियों के लिए सॉफ़्टवेयर विकसित करने के लिए की जाएंगी।

एक्सिया ने हाल में फिनलैंड स्थित कंपनी बेसमार्क के साथ एक अंतरराष्ट्रीय सहयोग की घोषणा की थी। यह साझेदारी कंपनी ने अपने कार्यक्रम 'रॉकसॉलिड इकोसिस्टम' के लिए की है ,जिसकी तहत वे सॉफ्टवेयर-परिभाषित कार प्रौद्योगिकी विकसित करने के लिए काम करेंगे।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि नियुक्ति प्रक्रिया प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है और नए कर्मचारियों को परियोजनाओं से जुड़ी विभिन्न टीमों के साथ जोड़ा जाएगा।

कंपनी ने कहा कि उसने हाल ही में बेसमार्क, सेगुला टेक्नोलॉजीज और दुनिया के कुछ अन्य प्रमुख वाहन विनिर्माताओं के साथ साझेदारी भी की है।

एक्सिया टेक्नोलॉजीस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जिजिमोन चंद्रन ने कहा, ‘‘सॉफ्टवेयर का विकास चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुरू होगा और कंपनी के विस्तार के साथ हमें और अधिक कुशल लोगों की आवश्यकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Axia Technologies to hire 200 employees

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे