एनसीडीईएक्स का औसत दैनिक कारोबार मूल्य जुलाई में दो गुना बढ़कर 2,151 करोड़ रुपये पर पहुंचा

By भाषा | Updated: August 13, 2021 00:01 IST2021-08-13T00:01:28+5:302021-08-13T00:01:28+5:30

Average daily trading value of NCDEX doubles to Rs 2,151 crore in July | एनसीडीईएक्स का औसत दैनिक कारोबार मूल्य जुलाई में दो गुना बढ़कर 2,151 करोड़ रुपये पर पहुंचा

एनसीडीईएक्स का औसत दैनिक कारोबार मूल्य जुलाई में दो गुना बढ़कर 2,151 करोड़ रुपये पर पहुंचा

मुंबई, 12 अगस्त नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) ने बृहस्पतिवार को कहा कि जुलाई में उसका औसत दैनिक कारोबार मूल्य (एडीटीवी), पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में दो गुना से अधिक बढ़कर 2,151 करोड़ रुपये हो गया।

एनसीडीईएक्स ने एक बयान में कहा कि जुलाई 2020 के दौरान एग्री कमोडिटी एक्सचेंज का एडीटीवी 785 करोड़ रुपये रहा।

इसी तरह, एनसीडीईएक्स के कृषि-डेरिवेटिव खंड में बाजार हिस्सेदारी पहले के 70 प्रतिशत से बढ़कर 79 प्रतिशत हो गयी।

रिफाइंड सोयाऑयल ने जुलाई 2020 में 176 करोड़ रुपये से 218 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 560 करोड़ रुपये के एडीटीवी रिकॉर्ड करते हुए देश के कृषि-डेरिवेटिव वर्ग में अपना पहला स्थान बनाए रखा।

एनसीडीईएक्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण रस्ते ने कहा, ‘‘जुलाई में हमारा प्रदर्शन, कृषि मूल्य श्रृंखला में आवश्यक जोखिम प्रबंधन उत्पाद उपलब्ध कराने के हमारे निरंतर प्रयासों का परिणाम है।’’

सरसों के अनुबंध में एडीटीवी जुलाई में बढ़कर 382 करोड़ रुपये हो गया, जबकि सोयाबीन में यह 337 करोड़ रुपये था।

समीक्षाधीन महीने में चना डेरिवेटिव्स के मामले एडीटीवी 221 प्रतिशत वृद्धि के साथ 308 करोड़ रुपये और बिनौला तेल खली में 62 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 157 करोड़ रुपये रही।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Average daily trading value of NCDEX doubles to Rs 2,151 crore in July

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे