ऑस्ट्रेलिया ने चीन के साथ जौ व्यापार विवाद को डब्ल्यूटीओ में ले जाएगा

By भाषा | Updated: December 16, 2020 17:27 IST2020-12-16T17:27:03+5:302020-12-16T17:27:03+5:30

Australia will take barley trade dispute with China to WTO | ऑस्ट्रेलिया ने चीन के साथ जौ व्यापार विवाद को डब्ल्यूटीओ में ले जाएगा

ऑस्ट्रेलिया ने चीन के साथ जौ व्यापार विवाद को डब्ल्यूटीओ में ले जाएगा

कैनबरा, 16 दिसंबर (एपी) ऑस्ट्रेलिया के व्यापार मंत्री साइमन बर्मिंघम ने बुधवार को कहा कि चीन के साथ चल रहे जौ विवाद पर उनका देश विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) से हस्तक्षेप करने के लिए कहेगा और उन्होंने दूसरे देशों से भी इस मामले में शामिल होने की उम्मीद जताई।

चीन ने मई में ऑस्ट्रेलियाई जौ पर 80 प्रतिशत कर लगाकर एक तरह से इसके आयात पर पूरी तरह रोक लगा दी थी। चीन का आरोप था कि ऑस्ट्रेलिया जौ पर सब्सिडी देकर और उसे चीन में उत्पादन लागत से सत्ता बेचकर डब्ल्यूटीओ नियमों का उल्लंघन कर रहा है।

बर्मिंघम ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया बुधवार को औपचारिक रूप से डब्ल्यूटीओ से इस मामले में हस्तक्षेप के लिए कहेगा।

उन्होंने कहा कि डब्ल्यूटीओ में विवाद समाधान की प्रक्रिया सटीक नहीं है और इसमें बहुत अधिक समय लगता है, लेकिन यह सही जगह है, जहां ऑस्ट्रेलिया अपनी बात उठा सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Australia will take barley trade dispute with China to WTO

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे