ऑडी ने पांच सीटों वाली एसयूवी क्यू5 का फेसलिफ्ट संस्करण उतारा
By भाषा | Updated: November 23, 2021 17:54 IST2021-11-23T17:54:44+5:302021-11-23T17:54:44+5:30

ऑडी ने पांच सीटों वाली एसयूवी क्यू5 का फेसलिफ्ट संस्करण उतारा
मुंबई, 23 नवंबर जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी ऑडी ने मंगलवार को अपनी पांच सीटों वाली एसयूवी क्यू5 का फेसलिफ्ट संस्करण पेश किया। इस मॉडल को दो संस्करणों....टेक्नोलॉजी और प्रीमियम प्लस में उतारा गया है। इनकी शोरूम कीमत क्रमश: 63.77 लाख रुपये और 58.93 लाख रुपये
नवीनतम कार 2021 में घरेलू बाजार में ऑडी का नौवां वाहन है।
ऑडी क्यू5, में 2.0 लीटर वाली टीएफएसआई इंजन लगा है और इसका निर्माण स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया की औरंगाबाद इकाई में किया गया है।
भारत में इसका मुकाबला मर्सिडीज-बेंज जीएलसी क्लास, बीएमडब्ल्यू एक्स3 और लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट से है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।