ठळक मुद्देनियो बैंक के भारतीय कारोबार के मुख्य परिचालन अधिकारी विनीत जैन ने कहा कि प्रौद्योगिकी का दायरा तेजी से बदल रहा है। युवा ग्राहक एक ऐसे मंच की तलाश में हैं जहां वह अपनी बचत को जमा कर सकें।
नयी दिल्ली: 31 अगस्त (भाषा) सिंगापुर की वित्त प्रौद्योगिकी कंपनी एटलांटिस ने भारतीय बाजार अपने डिजिटल बैंक ‘नियो-बैंक’ की सोमवार को पेशकश की। एटलांटिस ने एक विज्ञप्ति में कहा कि उसकी नजर 15.7 अरब डॉलर के वैश्विक युवाओं के बैंकिंग उद्योग पर है।
कंपनी ने कहा कि उसका नियो बैंक 90 और 2000 के दशक की पीढ़ी के युवाओं के लिए है। नियो बैंक के भारतीय कारोबार के मुख्य परिचालन अधिकारी विनीत जैन ने कहा कि प्रौद्योगिकी का दायरा तेजी से बदल रहा है।
युवा ग्राहक एक ऐसे मंच की तलाश में हैं जहां वह अपनी बचत को जमा कर सकें। नियो बैंक इस बात को समझता है। भाषा शरद मनोहर मनोहर