अथर एनर्जी विस्तार की राह पर, उत्पादन बढ़ाएगी, नए उत्पाद लाएगी

By भाषा | Updated: July 2, 2021 15:31 IST2021-07-02T15:31:23+5:302021-07-02T15:31:23+5:30

Ather Energy on the road to expansion, will increase production, bring new products | अथर एनर्जी विस्तार की राह पर, उत्पादन बढ़ाएगी, नए उत्पाद लाएगी

अथर एनर्जी विस्तार की राह पर, उत्पादन बढ़ाएगी, नए उत्पाद लाएगी

नयी दिल्ली, दो जुलाई देश में हरित मोबिलिटी समाधानों की वृद्धि की संभावनाओं को लेकर उत्साहित इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी अथर एनर्जी अपना उत्पादन बढ़ाने पर विचार कर रही है। कंपनी का इरादा नए उत्पाद पेश करने और देशभर में अपने बिक्री नेटवर्क का विस्तार करने का है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

बेंगलुरु की कंपनी को हीरो मोटोकॉर्प तथा फ्लिपकार्ट के संस्थापकों सचिन और बिन्नी बंसल का समर्थन है। कंपनी का इरादा अपने कर्नाटक के होसुर संयंत्र की उत्पादन क्षमता को अगले वित्त वर्ष के अंत तक बढ़ाकर पांच लाख इकाई सालाना करने का है। फिलहाल इस संयंत्र की स्थापित क्षमता 1.1 लाख इकाई सालाना की है।

अथर एनर्जी के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) तरुण मेहता ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हम पहले ही इस विनिर्माण कारखाने की क्षमता बढ़ाने पर 130 करोड़ रुपये का निवेश करने की प्रतिबद्धता जता चुके हैं। अगले 4-5 साल के दौरान मोटे तौर पर हमारा इस कारखाने में 650 करोड़ रुपये का निवेश करने का इरादा है।’’

उन्होंने बताया कि इस कारखाने में कंपनी फिलहाल दो इलेक्ट्रिक स्कूटर....450 एक्स और 450 प्लस का उत्पादन करती है।

नए उत्पादों के बारे में पूछे जाने पर मेहता ने कहा, ‘‘अगले साल तक 450 उत्पाद लाइन में हम कुछ और संस्करण लाएंगे। स्कूटर खंड में हमारी पूरी तरह नई उत्पाद लाइन लाने की योजना है। लेकिन यह हमारी दो साल की रूपरेखा है।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी को बाइक खंड में उतरने के लिए अभी समय लगेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ather Energy on the road to expansion, will increase production, bring new products

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे