वॉल स्ट्रीट के फिर से रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट

By भाषा | Updated: November 9, 2021 14:07 IST2021-11-09T14:07:06+5:302021-11-09T14:07:06+5:30

Asian stock markets fall after Wall Street hits record highs again | वॉल स्ट्रीट के फिर से रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट

वॉल स्ट्रीट के फिर से रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट

बीजिंग, नौ नवंबर (एपी) वॉल स्ट्रीट के आठवें दिन रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद एशियाई शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई।

टोक्यो, हांगकांग और सियोल के शेयर बाजारों में गिरावट आई जबकि शंघाई के शेयर बाजार में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई।

वॉल स्ट्रीट के बेंचमार्क एसएंडपी 500 सूचकांक में सोमवार को 0.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। पिछले हफ्ते अमेरिकी कांग्रेस ने एक ट्रिलियन डॉलर के अवसंरचना विधेयक को मंजूरी दी जिसके बाद निर्माण-संबंधित कंपनियों के शेयरों में वृद्धि हुई।

साथ ही सोमवार को फेडरल रिजर्व के उपाध्यक्ष रिचर्ड क्लेरिडा ने कहा कि ब्याज दरें बढ़ाने की शर्तें अगले साल के अंत तक पूरी नहीं हो सकती हैं। व्यापारियों को चिंता है कि मुद्रास्फीति में वृद्धि केंद्रीय बैंकों को प्रोत्साहन वापस लेने के लिए प्रेरित कर सकती है जिससे शेयरों की कीमतों को बढ़ावा देने में मदद मिली।

टोक्यो में निक्केई 225 सूचकांक 0.6 प्रतिशत गिरकर 29,325.30 पर आ गया, जबकि शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.2 प्रतिशत बढ़कर 3,498.80 पर पहुंच गया। हांगकांग में हैंग सेंग 0.1 प्रतिशत से कम गिरकर 24,750.33 पर आ गया।

सियोल का कोस्पी सूचकांक 0.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,956.10 पर आ गया, जबकि सिडनी का एसएंडपी-एएसएक्स 200 सूचकांक 0.2 प्रतिशत गिरकर 7,444.70 पर आ गया।

भारत का शेयर सूचकांक 0.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,425.05 पर खुला। न्यूजीलैंड, बैंकॉक और जकार्ता के शेयर बाजारों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गइ जबकि सिंगापुर के शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई।

गौरतलब है कि वॉल स्ट्रीट पर, एसएंडपी 500 सूचकांक बढ़कर 4,701.70 रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Asian stock markets fall after Wall Street hits record highs again

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे