आर्सेलरमित्तल खर्चों में एक अरब डॉलर की कटौती, कार्यालय कर्मियों में 20प्रतिशत कमी करेगी

By भाषा | Updated: February 12, 2021 17:20 IST2021-02-12T17:20:47+5:302021-02-12T17:20:47+5:30

ArcelorMittal cuts one billion dollars in expenses, will reduce office personnel by 20 percent | आर्सेलरमित्तल खर्चों में एक अरब डॉलर की कटौती, कार्यालय कर्मियों में 20प्रतिशत कमी करेगी

आर्सेलरमित्तल खर्चों में एक अरब डॉलर की कटौती, कार्यालय कर्मियों में 20प्रतिशत कमी करेगी

नयी दिल्ली / लंदन, 12 फरवरी अग्रणी वैश्विक इस्पात कंपनी आर्सेलरमित्तल ने नियमित खर्च में एक अरब डॉलर की कटौती के कार्यक्रम की घोषणा की। इसके तहत कंपनी वर्ष 2022 तक अपने कॉरपोरेट कार्यालय के कर्मचारियों में से 20 प्रतिशत की छंटनी करेगी।

आर्सेलर मित्तल दुनिया की अग्रणी इस्पात व खनन कंपनी है। कंपनी करीब 60 देशों में कारेबार करती है और 17 देशों में इस्पात बनाने के प्राथमिक संयंत्रों का परिचालन करती है। कंपनी में अभी करीब 1.90 लाख कर्मचारी काम करते हैं।

कंपनी ने 2020 के अक्टूबर-दिसंबर तिमाही और पूरे वर्ष 2020 के लिये एक अपडेट में कहा कि स्थिर लागत में एक अरब डॉलर की कटौती कोविड-19 के बाद के माहौल में प्रतिस्पर्धिता बनाये रखने के लिये है।

कंपनी ने कहा कि इस योजना में कॉरपोरेट ऑफिस के कर्मचारियों में 20 प्रतिशत की कमी, ठेके पर ली जा रही सेवाओं में कमी करना, संसाधनों का पुनर्आवंटन आदि शामिल हैं।

कंपनी ने कहा कि कोविड-19 महामारी की शुरुआत में उसने गतिविधियों में आयी कमी के हिसाब से लागत को भी समायोजित करने का प्रयास किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ArcelorMittal cuts one billion dollars in expenses, will reduce office personnel by 20 percent

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे