एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस का शेयर निर्गम मूल्य पर छह प्रतिशत के नुकसान के साथ सूचीबद्ध
By भाषा | Updated: August 24, 2021 12:25 IST2021-08-24T12:25:45+5:302021-08-24T12:25:45+5:30

एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस का शेयर निर्गम मूल्य पर छह प्रतिशत के नुकसान के साथ सूचीबद्ध
एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस इंडिया का शेयर मंगलवार को शेयर बाजारों में अपने निर्गम मूल्य पर छह प्रतिशत के नुकसान के साथ सूचीबद्ध हुआ। कंपनी के शेयर का निर्गम मूल्य 353 रुपये था। बीएसई में कंपनी का शेयर 329.95 रुपये पर खुला, जो निर्गम मूल्य से 6.52 प्रतिशत कम है। सुबह के कारोबार में कंपनी का शेयर 348.8 रुपये के उच्चस्तर तक गया। यह 329.95 रुपये के निचले स्तर तक भी आया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में एप्टस का शेयर निर्गम मूल्य पर 5.66 प्रतिशत के नुकसान के साथ 333 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। कारोबार के दौरान यह 348.75 रुपये के उच्चस्तर तक गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।