चीनी कंपनी की चिप के इस्तेमाल पर एप्पल ने लगाई रोक, जानें क्यों लिया गया ये फैसला

By मनाली रस्तोगी | Published: October 17, 2022 12:15 PM2022-10-17T12:15:51+5:302022-10-18T14:35:13+5:30

एप्पल ने मूल रूप से इस साल की शुरुआत में राज्य द्वारा वित्त पोषित YMTC के NAND फ्लैश मेमोरी चिप्स का उपयोग शुरू करने की योजना बनाई थी।

Apple freezes plans to use China’s YMTC chips | चीनी कंपनी की चिप के इस्तेमाल पर एप्पल ने लगाई रोक, जानें क्यों लिया गया ये फैसला

चीनी कंपनी की चिप के इस्तेमाल पर एप्पल ने लगाई रोक, जानें क्यों लिया गया ये फैसला

Highlightsएप्पल ने यांग्त्जी मेमोरी टेक्नोलॉजीज कंपनी के मेमोरी चिप्स को अपने उत्पादों में इस्तेमाल करने की योजना को रोक दिया है।चिप्स को शुरू में केवल चीनी बाजार में बेचे जाने वाले आईफोन (iPhones) के लिए इस्तेमाल करने की योजना थी।एप्पल अंततः YMTC से सभी आईफोन के लिए आवश्यक 40 प्रतिशत तक चिप्स खरीदने पर विचार कर रही थी।

वॉशिंगटन: अमेरिका की टेक दिग्गज एप्पल इंक ने चीन की यांग्त्जी मेमोरी टेक्नोलॉजीज कंपनी (YMTC) के मेमोरी चिप्स को अपने उत्पादों में इस्तेमाल करने की योजना को रोक दिया है। निक्केई एशिया ने सोमवार को यह जानकारी दी। दरअसल, अमेरिका चीनी टेक्नोलॉजी कंपनियों के खिलाफ सख्त निर्यात नियंत्रण लगा रहा है, जिसके बाद एप्पल ने ये फैसला लिया। 

निक्केई ने मामले से परिचित लोगों का हवाला देते हुए कहा कि एप्पल ने मूल रूप से इस साल की शुरुआत में राज्य द्वारा वित्त पोषित YMTC के NAND फ्लैश मेमोरी चिप्स का उपयोग शुरू करने की योजना बनाई थी। चिप्स को शुरू में केवल चीनी बाजार में बेचे जाने वाले आईफोन (iPhones) के लिए इस्तेमाल करने की योजना थी।

अखबार ने कहा कि एप्पल अंततः YMTC से सभी आईफोन के लिए आवश्यक 40 प्रतिशत तक चिप्स खरीदने पर विचार कर रही थी। वाईएमटीसी की अमेरिकी वाणिज्य विभाग द्वारा भी जांच की जा रही है कि क्या उसने चीनी दूरसंचार कंपनी हुआवेई टेक्नोलॉजीज कंपनी लिमिटेड को ब्लैक लिस्टेड चिप्स बेचकर वॉशिंगटन के निर्यात नियंत्रण का उल्लंघन किया है।

Web Title: Apple freezes plans to use China’s YMTC chips

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे