जी एंटरटेनमेंट की अल्पांश शेयरधारकों की ईजीएम बुलाने की मांग के खिलाफ एनसीएलएटी में अपील

By भाषा | Updated: October 6, 2021 17:30 IST2021-10-06T17:30:56+5:302021-10-06T17:30:56+5:30

Appeal in NCLAT against Zee Entertainment's demand to convene EGM by minority shareholders | जी एंटरटेनमेंट की अल्पांश शेयरधारकों की ईजीएम बुलाने की मांग के खिलाफ एनसीएलएटी में अपील

जी एंटरटेनमेंट की अल्पांश शेयरधारकों की ईजीएम बुलाने की मांग के खिलाफ एनसीएलएटी में अपील

नयी दिल्ली, छह अक्टूबर जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (जीईईएल) ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए असाधारण आम बैठक (ईजीएम) बुलाने की अल्पांश शेयरधारकों... इनवेस्को और ओएफआई ग्लोबल चाइना फंड की मांग के खिलाफ बुधवार को राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) का रुख किया।

इन मुद्दों में जी एंटरटेनमेंट के प्रबंध निदेशक पुनीत गोयनका को पद से हटाने की मांग भी शामिल है।

मीडिया कंपनी ने राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एसीएलटी) के आदेश को चुनौती दी है, जिसने मंगलवार को जीआईआईएल को अल्पांश शेयरधारकों की याचिका पर सात अक्टूबर (बृहस्पतिवार) तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था। सात अक्टूबर मामले में सुनवाई की अगली तारीख है।

जीईईएल के एक प्रवक्ता ने घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा, "कंपनी ने कानून के तहत उपलब्ध उचित प्रक्रिया के अनुरूप एनसीएलएटी का रुख किया है।"

मीडिया कंपनी ने पिछले हफ्ते सूचित किया था कि उसने अल्पांश शेयरधारकों की मांग के खिलाफ बंबई उच्च न्यायालय का रुख किया है।

उन्होंने कहा, "कंपनी ने बंबई उच्च न्यायालय में यह घोषित करने के लिए एक मुकदमा दायर किया है कि इनवेस्को डेवलपिंग मार्केट्स फंड और ओएफआई ग्लोबल चाइना फंड एलएलसी द्वारा भेजा गया नोटिस अमान्य है।"

प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी को भारतीय न्याय प्रणाली पर पूरा भरोसा है और वह अपने सभी शेयरधारकों के हित में सभी जरूरी कदम उठाएगी।

जीआईआईल में इनवेस्को डेवलपिंग मार्केट्स फंड और ओएफआई ग्लोबल चाइना फंड एलएलसी की कुल 17.88 हिस्सेदारी है।

पिछले सप्ताह जीईईएल के बोर्ड ने दोनों कंपनियों की मांग को "अवैध एवं गैरकानूनी" बताते हुए खारिज कर दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Appeal in NCLAT against Zee Entertainment's demand to convene EGM by minority shareholders

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे