AP Budget 2025-26 Updates: आंध्र प्रदेश में 3.22 लाख करोड़ रुपये से अधिक का बजट पेश?, जानें कहां-कहां होंगे खर्च

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 28, 2025 11:53 IST2025-02-28T11:52:36+5:302025-02-28T11:53:48+5:30

AP Budget 2025-26 Live Updates: वित्त मंत्री पय्यावुला केशव ने राज्य विधानसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि अनुमानित राजस्व घाटा लगभग 33,185 करोड़ रुपये (जीएसडीपी का 1.82 प्रतिशत) और राजकोषीय घाटा लगभग 79,926 करोड़ रुपये (जीएसडीपी का 4.38 प्रतिशत) है।

AP Budget 2025-26 Live Updates Budget more than Rs 3-22 lakh crore presented Andhra Pradesh Know where it will be spent | AP Budget 2025-26 Updates: आंध्र प्रदेश में 3.22 लाख करोड़ रुपये से अधिक का बजट पेश?, जानें कहां-कहां होंगे खर्च

file photo

HighlightsAP Budget 2025-26 Live Updates: स्कूली शिक्षा को 2025-26 के लिए 31,805 करोड़ रुपये का आवंटित करने का प्रस्ताव है।AP Budget 2025-26 Live Updates: बजट में पिछड़ा वर्ग घटक के लिए 47,456 करोड़ रुपये का प्रस्ताव है।AP Budget 2025-26 Live Updates: 79,926 करोड़ रुपये (राज्य के सकल घरेलू उत्पाद का 4.38 प्रतिशत) है।

AP Budget 2025-26 Live Updates: आंध्र प्रदेश सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 3.22 लाख करोड़ रुपये से अधिक का बजट शुक्रवार को पेश किया। इसमें 2.51 लाख करोड़ रुपये के राजस्व व्यय और 40,000 करोड़ रुपये से अधिक के पूंजीगत व्यय का अनुमान लगाया गया है। वित्त मंत्री पय्यावुला केशव ने राज्य विधानसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि अनुमानित राजस्व घाटा लगभग 33,185 करोड़ रुपये (राज्य के सकल घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) का 1.82 प्रतिशत) और राजकोषीय घाटा लगभग 79,926 करोड़ रुपये (राज्य के सकल घरेलू उत्पाद का 4.38 प्रतिशत) है। बजट में पिछड़ा वर्ग घटक के लिए 47,456 करोड़ रुपये का प्रस्ताव है जबकि स्कूली शिक्षा को 2025-26 के लिए 31,805 करोड़ रुपये का आवंटित करने का प्रस्ताव है।

वित्त मंत्री पय्यावुला केशव ने राज्य विधानसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि अनुमानित राजस्व घाटा लगभग 33,185 करोड़ रुपये (जीएसडीपी का 1.82 प्रतिशत) और राजकोषीय घाटा लगभग 79,926 करोड़ रुपये (जीएसडीपी का 4.38 प्रतिशत) है।

Web Title: AP Budget 2025-26 Live Updates Budget more than Rs 3-22 lakh crore presented Andhra Pradesh Know where it will be spent

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे