नयी दिल्ली, 28 अप्रैल अनुपम रसायन ने बुधवार को कहा कि उसे जीवन विज्ञान संबंधी विशेष रसायनों की आपूर्ति के लिए 1,100 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।
अनुपम रसायन ने शेयर बाजार को बताया कि उसे जीवन विज्ञान से संबंधित विशेष रसायनों की आपूर्ति के लिए शीर्ष 10 बहुराष्ट्रीय लाइफ साइंस कंपनियों से 1,100 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।
कंपनी ने कहा कि इन ठेकों के तहत वह अगले पांच वर्षों तक बहुराष्ट्रीय कंपनी को कई उत्पादों की आपूर्ति करेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।