Anna Bhagya Yojana: प्रत्यक्ष नकद अंतरण से वंचित रह सकते हैं 22 लाख बीपीएल परिवार, जानें आखिर क्या है वजह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 10, 2023 03:12 PM2023-07-10T15:12:28+5:302023-07-10T15:14:16+5:30

Anna Bhagya Yojana: कर्नाटक में अंत्योदय अन्न योजना और प्राथमिकता परिवार के 1.28 करोड़ राशन कार्ड हैं और इनमें से 99 प्रतिशत आधार कार्ड से जुड़े हुए हैं।

Anna Bhagya Yojana cm Siddaramaiah 22 lakh BPL families may be deprived of direct cash transfer know what reason | Anna Bhagya Yojana: प्रत्यक्ष नकद अंतरण से वंचित रह सकते हैं 22 लाख बीपीएल परिवार, जानें आखिर क्या है वजह

file photo

Highlightsबाकी के अन्य कार्ड धारकों को नया बैंक खाता खुलवाने की सूचना दी जाएगी।1.27 करोड़ राशन कार्ड में एक व्यक्ति को घर का मुखिया बताया गया है।‘नकद अंतरण घर के मुखिया के बैंक खाते में किया जाएगा।

Anna Bhagya Yojana: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ‘अन्न भाग्य योजना’ के तहत प्रत्यक्ष नकद अंतरण की शुरुआत करने वाले हैं, लेकिन गरीबी रेखा के नीचे (बीपीएल) के ऐसे 22 लाख परिवार भी हैं जो बैंक खाते नहीं होने के कारण तत्कालिक रूप से इसके लाभ से वंचित रह सकते हैं।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘कर्नाटक में अंत्योदय अन्न योजना और प्राथमिकता परिवार के 1.28 करोड़ राशन कार्ड हैं और इनमें से 99 प्रतिशत आधार कार्ड से जुड़े हुए हैं। इनमें से 82 प्रतिशत (करीब 1.06 करोड़) कार्ड सक्रिय बैंक खातों से जुड़े हुए हैं, जबकि बाकी के अन्य कार्ड धारकों को नया बैंक खाता खुलवाने की सूचना दी जाएगी।’’

राज्य में 1.27 करोड़ राशन कार्ड में एक व्यक्ति को घर का मुखिया बताया गया है। बयान के अनुसार, ‘‘नकद अंतरण घर के मुखिया के बैंक खाते में किया जाएगा। इनमें (घर के मुखिया) 94 प्रतिशत महिलाएं हैं और करीब पांच प्रतिशत पुरुष हैं।’’

कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में आने पर अन्न भाग्य योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले सभी परिवारों के सदस्यों को 10-10 किलोग्राम चावल देने को कहा था। कर्नाटक के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री के. एच. मुनियाप्पा के अनुसार, सभी लाभार्थियों के खाते में एक पखवाड़े में नकद अंतरण किया जाएगा। राज्य में इस योजना के तहत 4.41 करोड़ लाभार्थी हैं।

Web Title: Anna Bhagya Yojana cm Siddaramaiah 22 lakh BPL families may be deprived of direct cash transfer know what reason

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे