Andhra Pradesh Budget 2023: आंध्र प्रदेश में 279279 करोड़ रुपये का बजट पेश, इन योजनाओं पर करोड़ों रुपये आवंटित, देखें लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 16, 2023 04:00 PM2023-03-16T16:00:18+5:302023-03-16T16:01:42+5:30

Andhra Pradesh Budget 2023: 21,435 करोड़ रुपये वाईएसआर पेंशन कानुका के लिए, 4,020 करोड़ रुपये वाईएसआर रिथु भरोसा के लिए, 2,842 करोड़ रुपये जगनन्ना विद्या देवेना और 2,200 करोड़ रुपये जगनन्ना वसती देवेना के लिए आवंटित किए गए हैं।

Andhra Pradesh Budget 2023-24 Rs 279279 crore presented 54228 crore DBT 21435 crore YSR Pension Kanuka 4020 crore YSR Rythu Bharosa see list | Andhra Pradesh Budget 2023: आंध्र प्रदेश में 279279 करोड़ रुपये का बजट पेश, इन योजनाओं पर करोड़ों रुपये आवंटित, देखें लिस्ट

पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास के लिए 15,873 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

Highlightsबजट में 15,882 करोड़ रुपये का प्रावधान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के लिए किया गया है।गरीबों के लिए आवास के लिए 5,600 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास के लिए 15,873 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

Andhra Pradesh Budget 2023: आंध्र प्रदेश के वित्त मंत्री बुग्गना राजेंद्रनाथ ने यहां विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए राज्य का 2,79,279 करोड़ रुपये का बजट बृहस्पतिवार को पेश किया। बजट में प्रत्यक्ष लाभ योजनाओं (डीबीटी) के लिए कुल 54,228 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

इसमें 21,435 करोड़ रुपये वाईएसआर पेंशन कानुका के लिए, 4,020 करोड़ रुपये वाईएसआर रिथु भरोसा के लिए, 2,842 करोड़ रुपये जगनन्ना विद्या देवेना और 2,200 करोड़ रुपये जगनन्ना वसती देवेना के लिए आवंटित किए गए हैं। बजट में 15,882 करोड़ रुपये का प्रावधान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के लिए किया गया है।

मूल्य स्थिरता कोष के लिए 3,000, मानाबाड़ी नेदु-नेदु के लिए 3,500 और पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास के लिए 15,873 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। सामुदायिक कल्याण के क्षेत्र में वित्त मंत्री ने कापु कल्याण के लिए 4,887 करोड़ रुपये और अल्पसंख्यक कल्याण के लिए 4,203 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। गरीबों के लिए आवास के लिए 5,600 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

 

Web Title: Andhra Pradesh Budget 2023-24 Rs 279279 crore presented 54228 crore DBT 21435 crore YSR Pension Kanuka 4020 crore YSR Rythu Bharosa see list

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे