आंध्र सरकार ने ओपी जिंदल के 7,500 करोड़ रुपये के इस्पात संयंत्र के लिए जमीन आवंटित की
By भाषा | Updated: July 15, 2021 21:06 IST2021-07-15T21:06:13+5:302021-07-15T21:06:13+5:30

आंध्र सरकार ने ओपी जिंदल के 7,500 करोड़ रुपये के इस्पात संयंत्र के लिए जमीन आवंटित की
अमरावती, 15 जुलाई आंध्र प्रदेश सरकार ने बृहस्पतिवार को जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड को 22.5 लाख टन प्रति वर्ष क्षमता वाले एकीकृत इस्पात संयंत्र की स्थापना के लिए 860 एकड़ जमीन आवंटित करने का आदेश जारी किया।
इस इस्पात संयंत्र की स्थापना के लिए 7,500 करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा।
जीओ के अनुसार, एसपीएसआर नेल्लोर जिले के तम्मिनापट्टनम में प्रस्तावित इस संयंत्र से 2,500 लोगों को प्रत्यक्ष और 15,000 लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की उम्मीद है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।