पाकिस्तान में राजनीतिक संकट के बीच विश्व बैंक ने दी बुरी खबर, World Bank ने पाक की वृद्धि का अनुमान घटाया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 14, 2022 04:52 PM2022-04-14T16:52:52+5:302022-04-14T16:57:33+5:30

इस पर बोलते हुए टिमर ने कहा, ‘‘चालू वित्त वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद में वृद्धि घटकर 4.3 फीसदी रहने का अनुमान है जो पिछले वर्ष 5.6 फीसदी थी और अगले वर्ष इसके महज चार फीसदी रहने का अनुमान है।’

Amidst the political crisis in Pakistan World Bank gave bad news it reduced the growth forecast of Pakistan t0 4.3 imf | पाकिस्तान में राजनीतिक संकट के बीच विश्व बैंक ने दी बुरी खबर, World Bank ने पाक की वृद्धि का अनुमान घटाया

पाकिस्तान में राजनीतिक संकट के बीच विश्व बैंक ने दी बुरी खबर, World Bank ने पाक की वृद्धि का अनुमान घटाया

Highlightsपाकिस्तान की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को विश्व बैंक ने घटाकर 4.3 फीसदी कर दिया है।यह दर पिछले वर्ष के मुकाबले करीब एक फीसदी कम है। इससे पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति पर असर पड़ा है।

इस्लामाबाद: विश्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिए पाकिस्तान की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 4.3 फीसदी कर दिया जो पिछले वर्ष के मुकाबले करीब एक फीसदी कम है। उसने कहा कि निवर्तमान सरकार द्वारा ऊर्जा सब्सिडी देने का अंतिम समय पर जो फैसला लिया गया उससे बजट पर अतिरिक्त भार पड़ा और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के कार्यक्रम के लिए जोखिम पैदा हुआ। 

क्या कहा विश्व बैंक ने

विश्व बैंक में दक्षिण एशिया क्षेत्र के लिए मुख्य अर्थशास्त्री हैंस टिमर ने ‘दक्षिण एशिया में आर्थिक ध्यान को पुन: आकार देने वाले नियम: आगे का नया रास्ता’ नाम की रिपोर्ट बुधवार को जारी की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने कर छूट हटाने और ईंधन पर कर बढ़ाने के आईएमएफ के साथ अपने समझौते का पहले तो पालन किया। 

सकल घरेलू उत्पाद पर क्या कहा टिमर ने

हैंस टिमर ने कहा कि लेकिन घरेलू स्तर पर ऊर्जा की बढ़ती कीमतों और राजनीति में विपक्ष के दबाव के कारण पाकिस्तान सरकार को फरवरी में बिजली और ईंधन की कीमतों पर राहत देनी पड़ीं। डॉन अखबार की खबर में टिमर के हवाले से कहा गया, ‘‘पाकिस्तान सरकार के इन कदमों से घरेलू कीमतों में उतार-चढ़ाव भले कम हुआ हो लेकिन इससे सरकार का बजट का भार बढ़ गया।’’ 
टिमर ने कहा, ‘‘चालू वित्त वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद में वृद्धि घटकर 4.3 फीसदी रहने का अनुमान है जो पिछले वर्ष 5.6 फीसदी थी और अगले वर्ष इसके महज चार फीसदी रहने का अनुमान है।’’
 

Web Title: Amidst the political crisis in Pakistan World Bank gave bad news it reduced the growth forecast of Pakistan t0 4.3 imf

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे