एएमआई ऑर्गेनिक्स का आईपीओ एक सितंबर को खुलेगा, कीमत 603-610 रुपये प्रति शेयर

By भाषा | Updated: August 27, 2021 13:42 IST2021-08-27T13:42:56+5:302021-08-27T13:42:56+5:30

AMI Organics IPO to open on September 1, price Rs 603-610 per share | एएमआई ऑर्गेनिक्स का आईपीओ एक सितंबर को खुलेगा, कीमत 603-610 रुपये प्रति शेयर

एएमआई ऑर्गेनिक्स का आईपीओ एक सितंबर को खुलेगा, कीमत 603-610 रुपये प्रति शेयर

विशेष किस्म के रसायन बनाने वाली कंपनी एएमआई ऑर्गेनिक्स ने शुक्रवार को कहा कि उसने अपने 570 करोड़ रुपये प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए कीमत 603-610 रुपये प्रति शेयर तय की है। कंपनी ने बताया कि तीन दिन तक चलने वाला आईपीओ एक सितंबर को खुलेगा और तीन सितंबर को बंद होगा। आईपीओ के तहत 200 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का ताजा निर्गम शामिल है, जबकि मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 60,59,600 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की जाएगी। कंपनी ने आईपीओ से पहले नियोजन से 100 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जिसके बाद ताजा निर्गम के आकार को 300 करोड़ रुपये से घटाकर 200 करोड़ रुपये कर दिया। आईपीओ से मिली राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और कार्यशील पूंजी संबंधी जरूरतों के लिए किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AMI Organics IPO to open on September 1, price Rs 603-610 per share

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :AMI Organics