अमेरिका अपने रणनीतिक भंडार से पांच करोड़ बैरल तेल जारी करेगा

By भाषा | Updated: November 23, 2021 18:49 IST2021-11-23T18:49:34+5:302021-11-23T18:49:34+5:30

America will release 50 million barrels of oil from its strategic reserves | अमेरिका अपने रणनीतिक भंडार से पांच करोड़ बैरल तेल जारी करेगा

अमेरिका अपने रणनीतिक भंडार से पांच करोड़ बैरल तेल जारी करेगा

वाशिंगटन, 23 नवंबर (एपी) अमेरिकी सरकार ने कच्चे तेल की कीमतों को नीचे लाने के लिए अपने रणनीतिक तेल भंडार से पांच करोड़ बैरल तेल जारी करने का आदेश दिया है। अमेरिका अन्य देशों के साथ तालमेल कर कच्चे तेल की कीमतों को नीचे लाने का प्रयास कर रहा है।

अमेरिकन ऑटोमोबाइल एसोसिएशन ने कहा कि अमेरिकी सरकार के इस कदम का मकसद गैस और पेट्रोल के दाम नीचे लाना है। इस समय इनकी कीमत 3.40 डॉलर प्रति गैलन पर है जो एक साल पहले की तुलना में दोगुना है।

अमेरिका के अलावा भारत, जापान, कोरिया और ब्रिटेन ने भी अपने रणनीतिक भंडार से कच्चा तेल जारी करने की घोषणा की है।

अमेरिकी ऊर्जा विभाग रणनीतिक भंडार से तेल दो तरीकों से उपलब्ध कराएगा। 3.2 करोड़ बैरल अगले कुछ माह के दौरान जारी किया जाएगा जो आने वाले वर्षों में भंडार में वापस आएगा। वहीं 1.8 करोड़ बैरल तेल की बिक्री पूर्व में संसद द्वारा मिली अनुमति के अनुरूप होगी।

वर्ष 1973 के ऊर्जा संकट के बाद आपातकालीन उद्देश्यों के लिए रणनीतिक पेट्रोलियम भंडार बनाया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: America will release 50 million barrels of oil from its strategic reserves

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे