फल-सब्जियां की छंटयी कंप्यूटर-दृष्टि से करने की तकनीक लाएगी अमेजॉन

By भाषा | Published: April 17, 2021 10:50 PM2021-04-17T22:50:53+5:302021-04-17T22:50:53+5:30

Amazon will bring technology to trim fruit-vegetables from computer-vision | फल-सब्जियां की छंटयी कंप्यूटर-दृष्टि से करने की तकनीक लाएगी अमेजॉन

फल-सब्जियां की छंटयी कंप्यूटर-दृष्टि से करने की तकनीक लाएगी अमेजॉन

नयी दिल्ली, 17 अप्रैल ई-वाणिज्य मंच चलाने वाली दिग्गज कंपनी अमेजॉन ने शनिवार को कहा कि वह वह कंप्यूटर-दृष्टि पर आधारित एक ऐसा समाधान तैयार कर रही है जो बाजार के लिए फल-सब्जियों की छंटाई करने में मदद करेगी।

कंपनी की योजना निकटवर्ती-अवरक्त (इन्फ्रारेड) सेंसेर प्राणाली से फल की मिठास और उसके पके होने का भी अनुमान लगाया जा सकेगा।

अमेजॉन इंडिया के उपाध्यक्ष (यांत्रिक ज्ञान) राजीव रस्तोगी ने कहा कि फल और सब्जयों के खरीदने के फसले में गुणवत्ता की बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। यह ग्राहकों की संतुष्टि का एक बड़ा कारक होती है। टमाटर और प्याज जैसी चीजों के एक एक नग को गुणवत्ता के आधार पर छांटने के काम पर केवल व्यक्तियों को ला कर हर दिन दसियों लाख नग वस्तुओं का वर्गीकरण करना मुश्किल है। वह अमेजॉन संवाद कार्यक्रम के एक सत्र को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि फल सब्सियों की छंटाई व वर्गीकरण के लिए कंपनी कंप्यूटर-दृष्टि आधारित प्रणाली का निर्माण कर रही है। ऐसी प्रणाली प्याज और टमाटर जैसे उत्पादों की छंटाई में काम आएगी।

यांत्रिक-जानकारी पर आधारित समाधान में छवियों के कंप्यूटरीकृत विश्लेषण के आधार पर सब्सजी के कटे-फटे या क्षतिग्रस्त और छोटे होने पर उसको छांट कर मशीन द्वारा ही अलग कर दिया जाता है। इससे एक दिन में लाखों करोड़ों की संख्या में सामान की छंटाई व वर्गीकरण कम खर्च पर किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि इससे छंटाई की लागत हाथ की तुलना में 78 प्रतिशत कम की जा सकती है।

उन्होंने बताया कि कंपनी ने फल के पके होने और उसके मिठास की जांच के लिए अवरक्त किरणों के वाले सेंसर का प्रयोग करने की योजना तैयार की है। इसी तरह पैकेजिंग की लागत कम करने के लिए भी यात्रिक-ज्ञान का प्रयोग करने की योजना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amazon will bring technology to trim fruit-vegetables from computer-vision

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे