अमेजन ने अमेजन होलसेल (इंडिया) में 650 करोड़ रुपये डाले

By भाषा | Updated: November 29, 2021 16:09 IST2021-11-29T16:09:42+5:302021-11-29T16:09:42+5:30

Amazon infuses Rs 650 crore into Amazon Wholesale (India) | अमेजन ने अमेजन होलसेल (इंडिया) में 650 करोड़ रुपये डाले

अमेजन ने अमेजन होलसेल (इंडिया) में 650 करोड़ रुपये डाले

नयी दिल्ली, 29 नवंबर अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने अपनी भारतीय इकाई अमेजन होलसेल (इंडिया) में 650 करोड़ रुपये का नया निवेश किया है। कंपनी द्वारा दायर नियामकीय दस्तावेजों से यह जानकारी दी गयी है।

कंपनी मामलों के मंत्रालय में दायर किए गए और बाजार आसूचना कंपनी टॉफलर द्वारा साझा किए गए दस्तावेजों के मुताबिक अमेजन कॉरपोरेट होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड और अमेजन डॉट कॉम डॉट इंक्स लि. ने अमेजन इंडिया की थोक बी2बी (बिजनेस टू बिजनेस) इकाई में 650 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

यह निवेश 26 अक्टूबर, 2021 को किया गया।

अमेजन इंडिया ने ईमेल से भेजे गए सवालों का जवाब नहीं दिया।

दस्तावेजों के अनुसार, धन का एक बड़ा हिस्सा (649.94 करोड़ रुपये से अधिक) अमेजन कॉरपोरेट होल्डिंग्स प्राइवेट लि. से आया।

नये निवेश से कंपनी को भारत में अपना बी2बी कारोबार बढ़ाने में मदद मिलेगी।

अमेजन भारत में विभिन्न कोरोबारी इकाइयों में आक्रामक रूप से निवेश कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amazon infuses Rs 650 crore into Amazon Wholesale (India)

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे