एल्सटॉम को दिल्ली-मेरठ के बीच रैपिड रेल लाइन में सिग्नलिंग का ठेका मिला
By भाषा | Updated: January 21, 2021 18:49 IST2021-01-21T18:49:39+5:302021-01-21T18:49:39+5:30

एल्सटॉम को दिल्ली-मेरठ के बीच रैपिड रेल लाइन में सिग्नलिंग का ठेका मिला
नयी दिल्ली, 21 जनवरी रेलवे इंजीनियरिंग कंपनी एल्सटॉम ने गुरुवार को बताया कि उसे 82.15 किलोमीटर दिल्ली-मेरठ के बीच रैपिड रेल लाइन के सिग्नलिंग, रेल नियंत्रण और दूरसंचार प्रणाणी का ठेका मिला है।
कंपनी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्रीय परिवहन निगम लिमिटेड (एनसीआरटीसी) से उसे यह ठेका 10.6 करोड़ यूरो (940 करोड़ रुपये) में मिला।
एनसीआरटीसी भारत सरकार एवं दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान एवं उत्तर प्रदेश के बीच एक संयुक्त उपक्रम है।
रैपिड रेल लाइन के तैयार होने के बाद दिल्ली और मेरठ के बीच 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सफर किया जा सकेगा। इस तरह यह दूरी एक घंटे में तय हो सकेगी, जिसमें अभी ढेड़ घंटे से अधिक का समय लगता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।