नयी दिल्ली, एक फरवरी उत्तर प्रदेश कैडर के 1988 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी आलोक कुमार ने सोमवार को केंद्रीय बिजली सचिव का पदभार संभाला।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुमार ने संजीव नंदन सहाय का स्थान लिया, जो 31 जनवरी, 2021 को सेवानिवृत्त हुए।
इससे पहले, कुमार उत्तर प्रदेश सरकार में औद्योगिक विकास और आईटी तथा इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव थे।
उनके पास केंद्र में सात साल और उत्तर प्रदेश में तीन साल का काम करने का अनुभव है। इसके कारण उनके पास नीति और नियामकीय मामलों का अच्छा-खासा अनुभव है।
उन्होंने परिवहन और बिजली क्षेत्र से जुड़े विभिन्न सार्वजनिक उपक्रमों में मुख्य कार्यपालक अधिकारी भी रहे।
कुमार ने कौशल विकास, हस्तशिल्प आधारित कुटीर उद्यमों, प्रशिक्षण कार्यक्रम और नेशनल कैरिअर सर्विस में भी अपनी सेवा दी है।
उन्होंने आईआईटी रुड़की से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक और वित्त में एमबीए की डिग्री हासिल की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।