ई-नीलामी के जरिये बिजली क्षेत्र को कोयले का आबंटन अप्रैल में 28 प्रतिशत घटा

By भाषा | Updated: May 25, 2021 22:08 IST2021-05-25T22:08:02+5:302021-05-25T22:08:02+5:30

Allocation of coal to the power sector through e-auction decreased by 28 percent in April | ई-नीलामी के जरिये बिजली क्षेत्र को कोयले का आबंटन अप्रैल में 28 प्रतिशत घटा

ई-नीलामी के जरिये बिजली क्षेत्र को कोयले का आबंटन अप्रैल में 28 प्रतिशत घटा

नयी दिल्ली, 25 मई सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लि. (सीआईएल) के कोयले का बिजली क्षेत्र को विशेष ई-नीलामी के जरिये आबंटन पिछले महीने 27.9 प्रतिशत घटकर 21.9 लाख टन रहा।

मंत्रिमंडल के लिये तैयार कोयला मंत्रालय की संक्षिप्त रिपोर्ट के अनुसार कोल इंडिया ने पिछले साल अप्रैल में 30.4 लाख टन कोने की आपूर्ति की थी।

हालांकि योजना के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम द्वारा कोयले का आबंटन 2020-21 में बढ़कर 3.933 करोड़ टन रहा जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 में 2.712 करोड़ टन था।

ई-नीलामी (फारवर्ड ई-नीलामी) के जरिये कोयले के वितरण का मकसद ऐसे ग्राहकों तक ईंधन की आपूर्ति सुनिश्चित करनी है जो लंबी अवधि तक आपूर्ति को लेकर निश्चिंत होना चाहते हैं ताकि वे इसके आधार पर अपने संयंत्र के परिचालन की योजना बना सके।

इस योजना का मकसद देश में सभी कोयला ग्राहकों को उनकी रूचि और सुविधा के अनुसार ‘ऑनलाइन बुकिंग’ के माध्यम से समान आधार पर ईंधन उपलब्ध कराना है। इसके जरिये वे सुगम, पारदर्शी और उपभोक्त अनुकूल व्यवस्था के जरिये कोयले की खरीद कर सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Allocation of coal to the power sector through e-auction decreased by 28 percent in April

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे