अलायंस एयर बिलासपुर से दिल्ली के लिए उड़ान शुरू करेगी
By भाषा | Updated: February 24, 2021 23:16 IST2021-02-24T23:16:22+5:302021-02-24T23:16:22+5:30

अलायंस एयर बिलासपुर से दिल्ली के लिए उड़ान शुरू करेगी
मुंबई, 24 फरवरी एयर इंडिया की क्षेत्रीय अनुषंगी अलायंस एयर एक मार्च से मध्य प्रदेश के बिलासपुर से दिल्ली के लिए अपनी उड़ान सेवाएं शुरू करेगी। इसमें जबलपुर या इलाहाबाद के रास्ते उड़ान का विकल्प रहेगा।
अलायंस एयर ने बयान में कहा कि नए मार्ग पर सप्ताह में चार उड़ानें सरकार की क्षेत्रीय संपर्क योजना उड़े देश का आम नागरिक (उड़ान) के तहत शुरू की जा रही हैं।
एयरलाइन इस मार्ग पर 70 सीटों वाला एटीआर 72-600 विमान इस्तेमाल करेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।