मुंबई, 14 अगस्त ऑलकॉर्गो लॉजिस्टिक्स का शुद्ध मुनाफा जून, 2021 की तिमाही में एक साल पहले समान अवधि की तुलना में तीन गुना होकर 106 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बिक्री बढ़ने से कंपनी का मुनाफा भी बढ़ा है।
एक विज्ञप्ति के अनुसार, एकीकृत लॉजिस्टिक्स कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 30 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 66 प्रतिशत बढ़कर 3,449 करोड़ रुपये हो गयी, जो पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही में 2,077 करोड़ रुपये थी।
ऑलकॉर्गो लॉजिस्टिक्स, ईसीयू वर्ल्डवाइड एंड गति लिमिटेड के चेयरमैन शशि किरण शेट्टी ने कहा, ‘‘चुनौतीपूर्ण परिदृश्य के बावजूद हमने इस तिमाही में अपने डिजिटल रूप से सक्षम एकीकृत लॉजिस्टिक्स ढांचे तथा मजबूत कारोबार एवं बदलाव यात्रा के दम पर मजबूत प्रदर्शन दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।