वाहनों को ऑनलाइन आवेदन के 30 दिन में जारी होगा अखिल भारतीय पर्यटक परमिट
By भाषा | Updated: March 14, 2021 15:10 IST2021-03-14T15:10:48+5:302021-03-14T15:10:48+5:30

वाहनों को ऑनलाइन आवेदन के 30 दिन में जारी होगा अखिल भारतीय पर्यटक परमिट
नयी दिल्ली, 14 मार्च पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ऑपरेटरों को ऑनलाइन आवेदन के 30 दिन के अंदर अखिल भारतीय पर्यटक परमिट जारी किया जाएगा। सरकार ने रविवार को यह जानकारी दी।
नए नियम एक अप्रैल, 2021 से प्रभावी होंगे।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एक नयी योजना की घोषणा की है। इसके तहत कोई भी पर्यटक वाहन परिचालक ऑनलाइन तरीके से अखिल भारतीय पर्यटक परमिट के लिए आवेदन कर सकेगा।
मंत्रालय ने बयान में कहा कि आवेदन के साथ संबंधित दस्तावेज और शुल्क जमा कराने के 30 दिन के भीतर परमिट जारी कर दिया जाएगा।
नए नियमों के सेट को ‘अखिल भारतीय पर्यटक वाहन अनुमति एवं परमिट नियम, 2021’ कहा जाएगा। मौजूदा परमिट अपनी वैधता की अवधि तक लागू रहेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।