एयरटेल की वित्त जुटाने की योजना से आगे बढ़ने, व्यापक अवसरों का लाभ उठाने में मदद मिलेगी: मित्तल

By भाषा | Updated: August 30, 2021 19:02 IST2021-08-30T19:02:29+5:302021-08-30T19:02:29+5:30

Airtel's finance-raising plan will help us move ahead, seize vast opportunities: Mittal | एयरटेल की वित्त जुटाने की योजना से आगे बढ़ने, व्यापक अवसरों का लाभ उठाने में मदद मिलेगी: मित्तल

एयरटेल की वित्त जुटाने की योजना से आगे बढ़ने, व्यापक अवसरों का लाभ उठाने में मदद मिलेगी: मित्तल

एयरटेल की 21,000 करोड़ रुपये का कोष जुटाने की योजना से कंपनी को 5जी सेवाओं, फाइबर और डेटा सेंटर कारोबार के लिए निवेश में तेजी लाकर आगे बढ़ने और बड़े अवसरों का लाभ उठाने में मदद मिलेगी। कंपनी के चेयरमैन सुनील मित्तल ने सोमवार को यह बात कही। मित्तल ने कहा कि उद्योग सरकार से इस क्षेत्र में निवेश को "बाधित" करने वाली कुछ महत्वपूर्ण समस्याओं पर ध्यान देने का आग्रह करता रहा है। उन्होंने कहा कि उद्योग पर लगने वाले कर काफी ज्यादा हैं इसमें कमी लाई जानी चाहिये। उन्होंने कंपनी की वित्त जुटाने की योजनाओं को लेकर निवेशकों के साथ बातचीत के दौरान कहा, "प्रत्येक 100 रुपये के राजस्व में से 35 रुपये विभिन्न प्रकार के करों में जाते हैं। हमें उम्मीद है कि जैसे-जैसे हम कदम बढ़ाएंगे और अपना काम करेंगे, सरकार उद्योग की कुछ वाजिब मांगों पर भी ध्यान देगी, इससे अच्छा प्रभाव पड़ेगा और सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।" मित्तल ने कहा कि एयरटेल के पास नयी डिजिटल अर्थव्यवस्था के लिए अग्रणी बनने और भारत को विकास के अगले चरण में ले जाने का अवसर है। उन्होंने कहा कि निवेश का इस्तेमाल 5जी, फाइबर और डेटा सेंटर कारोबार जैसे क्षेत्रों में किया जाएगा। मित्तल ने कहा कि पूंजी जुटाने से कंपनी को "आगे बढ़ने के लिए ईंधन" मिलेगा और वह "अपने आसपास मौजूद" अवसरों का लाभ उठाने की खातिर "पुरजोर कोशिश" करेगी। उन्होंने कहा, "यह पूंजी कंपनी के लिए लाभ उठाने की स्थिति में सुधार करने में मदद करेगी और साथ ही प्रतिस्पर्धी एवं लाभदायक विकास के लिए हमारे पोर्टफोलियो के कई हिस्सों में निवेश में तेजी लाने के लिए ईंधन प्रदान करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Airtel's finance-raising plan will help us move ahead, seize vast opportunities: Mittal

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे