एयरटेल की निदेशक समिति ने एलएमआईएल को 3.64 करोड़ शेयरों के तरजीही आवंटन को मंजूरी दी

By भाषा | Updated: March 22, 2021 15:05 IST2021-03-22T15:05:44+5:302021-03-22T15:05:44+5:30

Airtel's Directors Committee approves preferential allocation of 3.64 crore shares to LMIL | एयरटेल की निदेशक समिति ने एलएमआईएल को 3.64 करोड़ शेयरों के तरजीही आवंटन को मंजूरी दी

एयरटेल की निदेशक समिति ने एलएमआईएल को 3.64 करोड़ शेयरों के तरजीही आवंटन को मंजूरी दी

नयी दिल्ली, 22 मार्च भारती एयरटेल ने सोमवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल की विशेष समिति ने 3.64 करोड़ शेयरों का तरजीही आधार पर वारबर्ग पिनकस से जुड़ी कंपनी को 600 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आवंटित करने को मंजूरी दे दी। यह भारती टेलिमीडिया सौदे की दिशा में आंशिक भुगतान के तौर पर आवंटित किये जायेंगे।

हाल में किये गये सौदे के एक हिस्से के तौर पर भारती एयरटेल अपनी डीटीएच इकाई भारती टेलिमीडिया में वारबर्ग पिनकस की सहयोगी लॉयन मीडोउ इनवेस्टमेंट लिमिटेड से 20 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण 3,126 करोड़ रुपये में करेगी।

एयरटेल ने नियामकीय सूचना में यह जानकारी देते हुये कहा है कि उसके निदेशक मंडल ने भारती टेलिमीडिया में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिये लॉयन मीडोउ को किये जाने वाले नकद भुगतान के अलावा यह आवंटन किया है। डीटीएच इकाई भारती टेलिमीडिया में वह 10 करोड़ 20 लाख 40 हजार शेयरों का अधिग्रहण करेगी जो कि कुल शेयरों का करीब 20 प्रतिशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Airtel's Directors Committee approves preferential allocation of 3.64 crore shares to LMIL

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे