एयरटेल भुगतान बैंक को चालू वित्त वर्ष में लागत-आम बराबरी की स्थिति प्राप्त होने की उम्मीद

By भाषा | Updated: July 4, 2021 17:49 IST2021-07-04T17:49:14+5:302021-07-04T17:49:14+5:30

Airtel Payments Bank expects to achieve cost-community level position in the current financial year | एयरटेल भुगतान बैंक को चालू वित्त वर्ष में लागत-आम बराबरी की स्थिति प्राप्त होने की उम्मीद

एयरटेल भुगतान बैंक को चालू वित्त वर्ष में लागत-आम बराबरी की स्थिति प्राप्त होने की उम्मीद

नयी दिल्ली, चार जुलाई एयरटेल भुगतान बैंक को चालू वित्त वर्ष में उसस्थिति में आज सकती है जब कि पहली बार कारोबार में आय लागत से ऊपर निकल जाती है।

कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 में लॉकडाउन अंकुशों तथा प्रवासी मजदूरों के अपने गांवों की ओर लौटने की वजह नए खातों की संख्या तथा लेनदेन में इजाफा हुआ। ऐसे में कंपनी को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष में वह लागत बराबर कर लाभ की स्थिति में पहुंच जाएगी।

अधिकारी ने अपना नाम न प्रकट करने की शर्त पर कहा कि राजस्व में वृद्धि, परिचालन का स्तर बढ़ने तथा उत्पादों की बिक्री पर प्रति ग्राहक प्राप्ति बढ़ने से कंपनी चालू वित्त वर्ष में घाटे से उबर जाएगी।

अधिकारी ने कहा कि महामारी और उसके बाद लगाए गए अंकुशों की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी इलाकों में घर के पास बैंकिंग समाधानों की मांग बढ़ी और लोगों ने सुरक्षित डिजिटल भुगतान के विकल्प को चुना। इस दौरान बैंक के विविध उत्पादों मसलन डिजिटल भुगतान, मनी ट्रांसफर, बीमा, प्रत्यक्ष लाभ अंतरण ऋण, आधार आधारित भुगतान प्रणाली तथा संग्रह प्रबंधन सेवाओं की अच्छी मांग देखने को मिली।

अधिकारी ने कहा कि एयरटेल भुगतान बैंक को भरोसा है कि इस साल वह घाटे की स्थिति से उबरकर सामान्य कारोबार की स्थिति में पहुंच जाएगा। इस बारे में कंपनी को भेजे ई-मेल का जवाब नहीं मिला था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Airtel Payments Bank expects to achieve cost-community level position in the current financial year

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे