एयरटेल, नोकिया ने केन्या में 5जी नेटवर्क के लिए करार किया
By भाषा | Updated: November 30, 2020 14:46 IST2020-11-30T14:46:41+5:302020-11-30T14:46:41+5:30

एयरटेल, नोकिया ने केन्या में 5जी नेटवर्क के लिए करार किया
नयी दिल्ली, 30 नवंबर भारती एयरटेल की अफ्रीकी इकाई तथा दूरसंचार उपकरण कंपनी नोकिया ने केन्या में 5जी नेटवर्क के लिए करार किया है। यह करार तीन साल का है। करार के तहत केन्या की राजधानी नैरोबी में द्रुत गति की 4जी सेवा के साथ नेटवर्क का आधुनिकीकरण किया जाएगा तथा तथा 5जी के लिए उपकरण लगाए जाएंगे।
भारती एयरटेल ने सोमवार को बयान में कहा कि 5जी के लिए उपकरण लगाने का काम जून में शुरू हुआ है। सैकड़ों की संख्या में साइटों पर ये उपकरण लगाए जाएंगे।
करार के तहत शहरी, अर्द्धशहरी, राजमार्ग, पर्यटन स्थलों तथा नैरोबी के केंद्रीय कारोबारी क्षेत्रों और शेष केन्या में मौजूदा 2जी, 3जी और 4जी रेडियो एक्सेस नेटवर्क का अद्यतन भी किया जाएगा।
नोकिया अपने नेटवर्क ढांचे के जरिये एयरटेल केन्या को जरूरत होने पर सुगमता से 5जी में स्थानांतरण में भी मदद करेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।