एयरटेल ने सितंबर में 2.74 लाख नए मोबाइल ग्राहक जोड़े, जियो ने 1.9 करोड़ कनेक्शन गंवाए

By भाषा | Updated: November 22, 2021 22:07 IST2021-11-22T22:07:28+5:302021-11-22T22:07:28+5:30

Airtel added 2.74 lakh new mobile subscribers in September, Jio lost 19 million connections | एयरटेल ने सितंबर में 2.74 लाख नए मोबाइल ग्राहक जोड़े, जियो ने 1.9 करोड़ कनेक्शन गंवाए

एयरटेल ने सितंबर में 2.74 लाख नए मोबाइल ग्राहक जोड़े, जियो ने 1.9 करोड़ कनेक्शन गंवाए

नयी दिल्ली, 22 नवंबर भारती एयरटेल ने सितंबर में 2.74 लाख नए मोबाइल ग्राहक जोड़े जबकि उसकी प्रमुख प्रतिद्वंद्वी रिलायंस जियो ने इस दौरान 1.9 करोड़ कनेक्शन गंवाए। वहीं वोडाफोन आइडिया के कनेक्शनों की संख्या भी 10.77 लाख घट गई। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

आंकड़ों के अनुसार, सितंबर में एयरटेल के ग्राहकों की संख्या बढ़कर 35.44 करोड़ हो गई, जो अगस्त में 35.41 करोड़ थी।

देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो के सितंबर तक 42.48 करोड़ मोबाइल ग्राहक थे। लेकिन सितंबर माह के दौरान उसने 1.9 करोड़ कनेक्शन गंवा दिए।

समीक्षाधीन महीने में वोडाफोन आइडिया के कनेक्शनों में 10.77 लाख की गिरावट आई। इस तरह उसके ग्राहकों का आंकड़ा घटकर 26.99 करोड़ रह गया।

उल्लेखनीय है कि रिलायंस जियो ने सितंबर तिमाही के परिणामों की घोषणा करते हुए ग्राहकों की संख्या में आई गिरावट का जिक्र किया था।

आंकड़ों के अनुसार, सितंबर में कुल वायरलेस कनेक्शनों की संख्या घटकर 116.60 करोड़ पर आ गई। यह आंकड़ा अगस्त में 118.67 करोड़ का था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Airtel added 2.74 lakh new mobile subscribers in September, Jio lost 19 million connections

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे