Airport Authority of India: देश के 43 हवाई अड्डों पर क्लाउड आधारित प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल, एएआई ने एसआईटीए के साथ किया समझौता, जानें क्या होंगे फायदा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 7, 2023 05:16 PM2023-07-07T17:16:53+5:302023-07-07T17:17:48+5:30

Airport Authority of India: सोसाइटी इंटरनेशनल डी टेलीकम्युनिकेशंस एयरोनॉटिक्स (एसआईटीए) हवाई परिवहन उद्योग के लिए वैश्विक सूचना और दूरसंचार समाधान की एक अग्रणी सेवा प्रदाता है।

Airport Authority of India Use of cloud based technology at 43 airports AAI signed agreement with SITA know what will be benefits | Airport Authority of India: देश के 43 हवाई अड्डों पर क्लाउड आधारित प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल, एएआई ने एसआईटीए के साथ किया समझौता, जानें क्या होंगे फायदा

file photo

Highlightsभारत में हवाई अड्डों की संख्या आज के 148 से बढ़कर 2025 तक 220 होने की उम्मीद है। यात्रियों की आधुनिक समय की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए समाधान अपनाने का मार्ग प्रशस्त होगा। 40 हवाई अड्डों तक विस्तारित जा सकता है और इस अवधि में 50 करोड़ से अधिक यात्रियों के आने की उम्मीद है।

Airport Authority of India: भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (एएआई) और वैश्विक एयरलाइन सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवा समाधान क्षेत्र में काम करने वाली एसआईटीए ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं जिसके तहत देश के 43 हवाई अड्डों पर यात्रियों और सामान से संबंधित कार्य के लिए क्लाउड आधारित प्रौद्योगिकियों का इस्तेमाल किया जाएगा।

सोसाइटी इंटरनेशनल डी टेलीकम्युनिकेशंस एयरोनॉटिक्स (एसआईटीए) हवाई परिवहन उद्योग के लिए वैश्विक सूचना और दूरसंचार समाधान की एक अग्रणी सेवा प्रदाता है। अधिकारियों ने कहा कि इस सौदे से 2,700 से अधिक यात्री ‘टचप्वाइंट’ में सुधार देखने को मिलेगा, जिससे यात्रियों की आधुनिक समय की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए समाधान अपनाने का मार्ग प्रशस्त होगा।

उन्होंने बताया कि शुरुआत में 43 हवाई अड्डों पर तैनात प्रौद्योगिकियों को अगले सात वर्षों में अतिरिक्त 40 हवाई अड्डों तक विस्तारित जा सकता है और इस अवधि में 50 करोड़ से अधिक यात्रियों के आने की उम्मीद है। एसआईटीए के एशिया प्रशांत क्षेत्र के अध्यक्ष सुमेश पटेल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह समाधान यात्रियों को उनकी यात्रा पर अधिक नियंत्रण प्रदान करेंगे और बुनियादी ढाँचे में कमी एवं परिचालन दक्षता में वृद्धि से हवाई अड्डों को लाभ होगा।

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही, एयरलाइन को सेवा शुल्क में कमी देखने को मिलेगी और यात्रियों का अनुभव विशेष बनाने के लिए उनके द्वारा आधुनिक प्रौद्योगिकी मंच का लाभ उठाया जा सकता है। उन्होंने कहा, "भारत में हवाई अड्डों की संख्या आज के 148 से बढ़कर 2025 तक 220 होने की उम्मीद है।

नए हवाई अड्डे दस लाख से अधिक आबादी वाले भारत के लगभग 50 शहरों को एक साथ लाएंगे, जिससे लंबी अवधि में पर्याप्त आर्थिक मूल्य पैदा होगा। इन शहरों को बेहतर तरीके से जोड़कर हवाई यात्रा और परिवहन के माध्यम से भारत की आर्थिक वृद्धि की पूरी क्षमता का लाभ उठाने में भी मदद मिलेगी।’’

जिनेवा आधारित एसआईटीए निर्बाध, सुरक्षित और टिकाऊ हवाई यात्रा सुनिश्चित करने के लिए एयरलाइन, हवाई अड्डों, विमानों और सरकारों के लिए प्रौद्योगिकी-आधारित समाधान प्रदान करती है। क्लाउड कंप्यूटिंग प्रौद्योगिकी उपयोगकर्ताओं को उनके इंटरनेट से जुड़े उपकरणों- कंप्यूटर, स्मार्टफोन, टैबलेट और अन्य के माध्यम से स्टोरेज, फाइल, सॉफ्टवेयर और सर्वर तक पहुंच प्रदान करती है। क्लाउड कंप्यूटिंग प्रदाता डाटा को संबंधित स्थान पर संग्रहीत और संसाधित करते हैं।

Web Title: Airport Authority of India Use of cloud based technology at 43 airports AAI signed agreement with SITA know what will be benefits

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे