एयरबीएनबी को सितंबर तिमाही में 83.4 करोड़ डॉलर का शुद्ध लाभ

By भाषा | Published: November 5, 2021 04:22 PM2021-11-05T16:22:46+5:302021-11-05T16:22:46+5:30

Airbnb nets $834 million in September quarter | एयरबीएनबी को सितंबर तिमाही में 83.4 करोड़ डॉलर का शुद्ध लाभ

एयरबीएनबी को सितंबर तिमाही में 83.4 करोड़ डॉलर का शुद्ध लाभ

वाशिंगटन, पांच नवंबर (एपी) कोविड-19 टीकाकरण तेज होने और आवाजाही बढ़ने के बीच एयरबीएनबी को कैलेंडर वर्ष, 2021 की तीसरी तिमाही में 83.4 करोड़ डॉलर का शुद्ध लाभ हुआ है।

एयरबीएनबी ने बृहस्पतिवार को बताया कि जुलाई-सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध लाभ करीब चार गुना होकर 83.4 करोड़ डॉलर हो गया, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 21.9 करोड़ डॉलर था। वर्ष 2019 की जुलाई-सितंबर तिमाही में यह आंकड़ा 26.7 करोड़ डॉलर रहा था।

अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को स्थित किराये पर कमरे उपलब्ध कराने वाली कंपनी ने बताया कि कैलेंडर वर्ष की तीसरी तिमाही में उसका राजस्व एक साल पहले की तुलना में 67 प्रतिशत बढ़कर 2.24 अरब डॉलर हो गया। यह विश्लेषकों के अनुमान से भी अधिक है, जो इस तिमाही में 2.06 अरब डॉलर राजस्व की संभावना जता रहे थे।

हालांकि, महामारी से पहले की तुलना में बुकिंग रद्द होने के मामले अब भी ऊंचे स्तर पर हैं। वैसे एयरबीएनबी के लिए कैलेंडर वर्ष की तीसरी तिमाही आमतौर पर सबसे मजबूत साबित होती है, जबकि कंपनी को अन्य तिमाहियों में अक्सर घाटा होता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Airbnb nets $834 million in September quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे