एग्रीटेक स्टार्ट-अप आर्या की जिंस वित्तपोषण के लिए स्टेट बैंक ऑफ मॉरीशस-इंडिया से साझेदारी

By भाषा | Updated: August 10, 2021 17:07 IST2021-08-10T17:07:01+5:302021-08-10T17:07:01+5:30

Agritech start-up Arya partners with State Bank of Mauritius-India for commodity financing | एग्रीटेक स्टार्ट-अप आर्या की जिंस वित्तपोषण के लिए स्टेट बैंक ऑफ मॉरीशस-इंडिया से साझेदारी

एग्रीटेक स्टार्ट-अप आर्या की जिंस वित्तपोषण के लिए स्टेट बैंक ऑफ मॉरीशस-इंडिया से साझेदारी

नयी दिल्ली, 10 अगस्त एग्रीटेक स्टार्ट-अप आर्या ने मंगलवार को कहा कि उसने जिंस वित्तपोषण के लिए स्टेट बैंक ऑफ मॉरीशस-इंडिया के साथ करार किया है।

स्टेट बैंक ऑफ मॉरीशस-इंडिया (एसबीएम इंडिया) का मुख्यालय मुंबई में है और इसकी उपस्थिति देश के शीर्ष छह महानगरीय शहरों में है।

आर्या फसलों की कटाई उपरांत की तमाम सेवाएं प्रदान करता है। इसका मंच, उपयोगकर्ताओं को भंडारगृह प्रबंधन, वित्त तक पहुंच, गुणवत्ता परीक्षण, भंडारण सुरक्षा सेवाओं और खरीदारों को जोड़ने जैसी सहायक सेवाओं को चुनने में मदद करता है।

यह स्टार्ट-अप, किसानों, एग्रीगेटर्स, किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ), खाद्य प्रसंस्करणकर्ताओं और अंतिम उपयोगकर्ता निगमित कंपनियों को कटाई के बाद के नुकसान से बचने में मदद करता है। यह कृषि-वस्तुओं के विक्रेताओं को फसल-पश्चात ऋण देकर उपज की संकटपूर्ण बिक्री से बचने में सहायता करता है।

आर्या ने एक बयान में कहा कि उसने एसबीएम बैंक इंडिया के साथ रणनीतिक साझेदारी की है ताकि वित्तीय समाधान में अपनी दक्षताओं को मजबूत किया जा सके।

आर्य के मुख्य व्यवसाय अधिकारी (भंडारण समाधान) रितेश रमन ने कहा, ‘‘हम कृषि मूल्य श्रृंखला में प्रत्येक ग्राहक को ऋण तक पहुंच की स्थिति में सुधार, वित्तपोषण प्रक्रिया में आसानी और प्रत्येक ग्राहक को तत्काल ऋण का मजबूत समाधान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’

एसबीएम बैंक इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी जिंस क्षेत्र में वित्तीय सुविधायें उपलब्ध कराने के विभिन्न क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Agritech start-up Arya partners with State Bank of Mauritius-India for commodity financing

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे