एग्रीबाजार का ग्रामीण भारत में डिजिटल कृषि को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार से समझौता

By भाषा | Updated: June 2, 2021 23:06 IST2021-06-02T23:06:19+5:302021-06-02T23:06:19+5:30

Agribazaar ties up with government to promote digital agriculture in rural India | एग्रीबाजार का ग्रामीण भारत में डिजिटल कृषि को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार से समझौता

एग्रीबाजार का ग्रामीण भारत में डिजिटल कृषि को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार से समझौता

नयी दिल्ली, दो जून कृषि प्रौद्योगिकी मंच, एग्रीबाजार ने बुधवार को कहा कि उसने ग्रामीण भारत में वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ डिजिटल कृषि को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्रालय के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं।

कंपनी के बयान में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के हवाले से कहा गया है, ‘‘एग्रीबाजार के साथ समझौता ज्ञापन किसानों के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म बनाने में मदद करेगा। हम कृषि क्षेत्र को साथ लेकर एक आत्मनिर्भर और डिजिटल भारत के सपने को साकार करेंगे।’’

मंत्री ने कहा कि भारतीय किसानों का एक विस्तृत डेटाबेस बनाना एक महत्वपूर्ण लक्ष्य है। यह उनकी आय में वृद्धि करेगा और उन्हें समृद्धि के मार्ग पर ले जाएगा। भारतीय कृषि के लिए नई डिजिटल तकनीकों का समावेश एक महत्वपूर्ण कदम है।

समझौते के अनुसार, परियोजना के तहत एक डिजिटल कृषि मंच का विकास और कार्यान्वयन किया जायेगा, जिसमें सुदूर संवेदी तकनीक का उपयोग किया जाएगा, जिसमें किसानों को परामर्श सेवाएं, कटाई के बाद प्रबंधन जानकारी, बाजार से संपर्क और वित्तीय पहुंच प्रदान करना शामिल है।

एग्रीबाजार के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक अमित मुंडावाला ने कहा कि यह परियोजना यह सुनिश्चित करने के लिए प्रयास करेगी कि भारतीय कृषक समुदाय उच्च और बेहतर गुणवत्ता और निरंतरता के साथ फसल पैदावार के वास्ते प्रौद्योगिकी का उपयोग करें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Agribazaar ties up with government to promote digital agriculture in rural India

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे