किसानों की आय दोगुनी करने के लिए आईसीएसआर और इफको में करार

By एसके गुप्ता | Published: June 12, 2020 03:18 PM2020-06-12T15:18:53+5:302020-06-12T15:18:53+5:30

आईसीएआर के महानिदेशक डॉ. टी महापात्रा ने कहा कि इफको किसानों को तकनीकी रूप से संपन्न बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।

Agreement between ICSR and IFFCO to double farmers' income | किसानों की आय दोगुनी करने के लिए आईसीएसआर और इफको में करार

मोदी सरकार ने 2022 तक किसानों की आय को दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है (लोकमत फाइल फोटो)

Highlightsइफको के प्रबंध निदेशक यूएस अवस्थी ने कहा है कि हम मिट्टी से रसायनों को बाहर निकालने के लिए काम कर रहे हैं। आईसीएआर का मानना है कि इस समझौते से खेती में रासायनिक उर्वरकों का उपयोग 15 फीसदी घट सकता है

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) और भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड (इफको) ने किसानों को जागरूक कर खेती में रसायनिक उर्वरकों का उपयोग घटाने और तकनीक को बढ़ावा देने के लिए करार किया है। जिसमें आईसीएसआर के कृषि विज्ञान केंद्रों माध्यम बनेंगे। समझौते के तहत अनुसंधान, परीक्षण और सत्यापन के लिए मिलकर काम करेंगे। किसानों को फायदे की खेती करने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। जिससे किसानों की आय को 2022 तक दोगुना किया जा सके।

आईसीएआर के महानिदेशक डॉ. टी महापात्रा ने कहा कि इफको किसानों को तकनीकी रूप से संपन्न बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। किसानों के जागरूक कर हम रसायनिक उर्वरकों की खेती में करीब 15 फीसदी खपत को कम कर सकते हैं। यह कृषि और किसान समुदाय के लिए इस करार का महत्वपूर्ण योगदान होगा। जिसमें देश भर में फैले हमारे कृषि विज्ञान केंद्र महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे।

इफको के प्रबंध निदेशक डा. यूएस अवस्थी ने कहा कि अनुसंधान उद्योग के साथ आईसीएआर सहयोगात्मक है। ऐसे में दोनों संगठन अपने सर्वोत्तम योगदान से प्रौद्योगिकी प्रसार में मदद करेंगे। इस सहयोग का उद्देश्य प्रौद्योगिकी के प्रभावी उपयोग द्वारा रासायनिक उर्वरक की खपत को कम करने में किसानों की सेवा करना है। हम मिट्टी से रसायनों को बाहर निकालने के लिए काम कर रहे हैं। आईसीएआर इन उपक्रमों में सहायता और प्रोत्साहन देगा। उन्होंने कहा कि समझौता ज्ञापन किसानों की समस्याओं को हल करने में मदद करेगा। यह करार 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने की दिशा में यह महत्वपूर्ण सहयोगी कदम साबित होगा।

इफको के विपणन निदेशक योगेन्द्र कुमार ने कहा कि यह करार एक ऐतिहासिक क्षण है। इससे नए उत्पादों के परीक्षण सत्यापन में मदद मिलेगी। जिससे किसानों को अपनी फसलों की किस्म सुधारने और अच्छी आय के साधन उपलब्ध होंगे। किसानों को जागरूक कर लाभ देने के लिए इस दिशा में एक विस्तृत कार्य योजना बनाकर काम किया जाएगा।

आईसीएआर परिसर में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आईसीएआर के डीडीजी डा.एके सिंह, इफको के प्रबंध निदेशक डा.यूएस अवस्थी ने मुख्य रूप से भाग लिया।

Web Title: Agreement between ICSR and IFFCO to double farmers' income

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Indiaइंडिया