जीएसटी दर में कटौती के बाद मारुति ने ईको एम्बुलेंस के दाम 88 हजार रुपये घटाये

By भाषा | Updated: June 18, 2021 19:33 IST2021-06-18T19:33:57+5:302021-06-18T19:33:57+5:30

After cut in GST rate, Maruti reduces the price of Eco Ambulance by Rs 88 thousand | जीएसटी दर में कटौती के बाद मारुति ने ईको एम्बुलेंस के दाम 88 हजार रुपये घटाये

जीएसटी दर में कटौती के बाद मारुति ने ईको एम्बुलेंस के दाम 88 हजार रुपये घटाये

नयी दिल्ली, 18 जून मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने शुक्रवार को कहा कि उसने अपने ईको वैन के एम्बुलेंस संस्करण की कीमत 88,000 रुपये घटाकर 6,16,875 रुपये (दिल्ली में एक्स-शोरूमम कीमत) कर दी है। इस प्रकार के वाहनों पर जीएसटी में कटौती के अनुरूप दाम कम किये गये हैं।

ईको एम्बुलेंस पर जीएसटी दर को 28 प्रतिशत से घटाकर 12 प्रतिशत कर दिया गया है।

मारुति सुजुकी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘जीएसटी में कटौती के अनुसार, ईको एम्बुलेंस की एक्स-शोरूम कीमत में कमी की गयी है। दिल्ली में इसकी संशोधित कीमत 6,16,875 रुपये होगी।

यह संशोधित कीमत अधिसूचना की तारीख 14 जून से प्रभावी है।

वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग ने 14 जून को कोविड संबंधित 18 उत्पादों की आपूर्ति के मामले में जीएसटी दर में कमी को अधिसूचित किया था। इसमें हैंड सैनिटाइजर, पल्स ऑक्सीमीटर, परीक्षण किट, एम्बुलेंस और थर्मामीटर शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: After cut in GST rate, Maruti reduces the price of Eco Ambulance by Rs 88 thousand

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे