अग्रिम कर संग्रह 54 प्रतिशत बढ़कर 4.60 लाख करोड़ रुपये पहुंचा

By भाषा | Updated: December 17, 2021 21:53 IST2021-12-17T21:53:45+5:302021-12-17T21:53:45+5:30

Advance tax collection up 54 percent to Rs 4.60 lakh crore | अग्रिम कर संग्रह 54 प्रतिशत बढ़कर 4.60 लाख करोड़ रुपये पहुंचा

अग्रिम कर संग्रह 54 प्रतिशत बढ़कर 4.60 लाख करोड़ रुपये पहुंचा

नयी दिल्ली, 17 दिसंबर वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष में अब तक अग्रिम कर संग्रह 53.50 प्रतिशत बढ़कर करीब 4.60 लाख करोड़ रुपये हो गया है जो अर्थव्यवस्था में आए सुधार को दर्शाता है।

मंत्रालय ने अपने एक बयान में वित्त वर्ष 2021-22 के प्रत्यक्ष कर संग्रह आंकड़े भी जारी करते हुए कहा कि 16 दिसंबर तक शुद्ध संग्रह 9.45 लाख करोड़ रुपये है जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 5.88 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह शुद्ध संग्रह में 60.8 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है।

वित्त मंत्रालय ने कहा, "वर्ष 2021-22 में अबतक शुद्ध कर संग्रह पिछले साल की समान अवधि के 6,75,409.5 करोड़ रुपये संग्रह की तुलना में 40 प्रतिशत अधिक है। वर्ष 2018-19 में शुद्ध संग्रह 6,70,739.1 करोड़ रुपये रहा था।"

चालू वित्त वर्ष की पहली, दूसरी एवं तीसरी तिमाही में कुल अग्रिम कर संग्रह 4,59,917.1 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 16 दिसंबर तक यह आंकड़ा 2,99,620.5 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह कुल अग्रिम कर संग्रह इस साल 53.5 प्रतिशत बढ़ा है।

अग्रिम कर के इन आंकड़ों में 3.49 लाख करोड़ रुपये कंपनी कर और 1.11 लाख करोड़ रुपये व्यक्तिगत आयकर के हैं।

मंत्रालय ने कहा कि इस राशि में बढ़ोतरी होने की भी उम्मीद है क्योंकि अभी कुछ बैंकों से कर जमा के बारे में सूचना आनी बाकी है।

हर साल तीसरी तिमाही के अग्रिम कर जमा करने की आखिरी तारीख 15 दिसंबर होती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Advance tax collection up 54 percent to Rs 4.60 lakh crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे