हरियाणा में गेहूं खरीद कार्यक्रम के लिए पर्याप्त प्रबंध

By भाषा | Updated: April 4, 2021 21:37 IST2021-04-04T21:37:38+5:302021-04-04T21:37:38+5:30

Adequate arrangements for wheat procurement program in Haryana | हरियाणा में गेहूं खरीद कार्यक्रम के लिए पर्याप्त प्रबंध

हरियाणा में गेहूं खरीद कार्यक्रम के लिए पर्याप्त प्रबंध

करनाल (हरियाणा), चार अप्रैल हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को कहा कि प्रदेश में गेहूं की सरकारी खरीद के लिए पर्याप्त प्रबंध किये गए हैं।

कोविड-19 महामारी के संक्रमण के खतरों के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि मंडियों में ज्यादा भीड़-भाड़ नहीं है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मौसम आर्द्र होने के कारण इस बार गेहूं की मंडियों में आवक शुरू होने में दस दिन की देरी हुई है। खट्टर ने कहा कि खरीद केंद्रों पर बिक्री के लिए गेहूं लाने के लिए किसानों का पोर्टल पर पंजीकरण कर लिया गया है, लेकिन जो गेहूं पहले काटा जा चुका है, उसे बिना तरीख तय किए खरीदा जाएगा।

उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी सुविधा के हिसाब से खरीद केंद्र पर फसल लाने की तारीखें दी जाएंगी।

राज्य सरकार ने प्रदेश में गेहूं की खरीद पहली अप्रैल से शुरू कर दी थी पर फसल सूखी न होने के कारण केंद्रों पर आवक देर से शुरू हुई है।

मुख्यमंत्री ने भरोसा दिया है कि किसान जो माल लाएंगे, उनका एक-एक दाना खरीदा जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Adequate arrangements for wheat procurement program in Haryana

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे