एडीबी ने सिक्किम में सड़क बुनियादी ढांचा उन्नयन के लिए 25 लाख डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किये
By भाषा | Updated: June 3, 2021 23:20 IST2021-06-03T23:20:24+5:302021-06-03T23:20:24+5:30

एडीबी ने सिक्किम में सड़क बुनियादी ढांचा उन्नयन के लिए 25 लाख डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किये
नयी दिल्ली, तीन जून एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने पूर्वोत्तर राज्य सिक्किम में सड़क के बुनियादी ढांचे का उन्नयन करने के लिए केंद्र सरकार के साथ 25 लाख डॉलर (लगभग 18.23 करोड़ रुपये) की ऋण सहायता के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किये।
एडीबी ने बृहस्पतिवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि 25 लाख डॉलर का परियोजना तत्परता वित्तपोषण (पीआरएफ) ऋण, सिक्किम में प्रमुख जिला सड़कों के उन्नयन के लिए परियोजना की तैयारी और डिजाइन गतिविधियों का समर्थन करेगा।
एडीबी ने कहा कि यह समझौता पूर्वोत्तर राज्य के महत्वपूर्ण कस्बों, ग्रामीण क्षेत्रों और तीर्थ एवं पर्यटन स्थलों से संपर्क को बेहतर बनाने में मदद करेगा।
प्रस्तावित सिक्किम प्रमुख जिला सड़क उन्नयन परियोजना के लिए रिण समझौते पर वित्त मंत्रालय से रजत कुमार मिश्रा और एडीबी के भारत स्थित मिशन के कंट्री डायरेक्टर, ताकेओ कोनिशी ने हस्ताक्षर किये।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।