एडीबी ने विकासशील देशों के लिए जलवायु वित्तपोषण के ‘लक्ष्य’ को बढ़ाकर 100 अरब डॉलर किया

By भाषा | Published: October 13, 2021 08:14 PM2021-10-13T20:14:35+5:302021-10-13T20:14:35+5:30

ADB raises climate financing 'target' for developing countries to $100 billion | एडीबी ने विकासशील देशों के लिए जलवायु वित्तपोषण के ‘लक्ष्य’ को बढ़ाकर 100 अरब डॉलर किया

एडीबी ने विकासशील देशों के लिए जलवायु वित्तपोषण के ‘लक्ष्य’ को बढ़ाकर 100 अरब डॉलर किया

नयी दिल्ली 13 अक्टूबर एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने विकासशील सदस्य देशों के लिए 2019-2030 के दौरान जलवायु परिवर्तन वित्तपोषण प्रदान करने के ‘लक्ष्य’ को बढ़ाकर 100 अरब डॉलर करने की घोषणा की।

एडीबी ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘‘आज की यह घोषणा इस वित्तपोषण की महत्वाकांक्षा को बढ़ाने की है।’’

एडीबी को उम्मीद है कि 2019-2021 में वह अपने स्वयं के संसाधनों से कुल जलवायु वित्तपोषण को 17 अरब डॉलर तक पहुंचा पाएगा।

वही एडीबी के अध्यक्ष मासत्सुगु असाकावा ने कहा, ‘‘जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई एशिया और प्रशांत क्षेत्र में या तो जीती या हारी जाएगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जलवायु संकट प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, जिससे कई लोग जलवायु वित्त में वृद्धि की मांग कर रहे हैं। हम 2030 तक अपने स्वयं के संसाधनों से संचयी जलवायु वित्त में अपनी महत्वाकांक्षा को बढ़ाकर 100 अरब डॉलर तक पूरा करने की दिशा में काम कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ADB raises climate financing 'target' for developing countries to $100 billion

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे