एडीबी ने मेघालय में बिजली वितरण नेटवर्क में सुधार के लिये 13.28 करोड़ डॉलर कर्ज को मंजूरी दी

By भाषा | Updated: November 3, 2020 21:52 IST2020-11-03T21:52:05+5:302020-11-03T21:52:05+5:30

ADB approved $ 13.28 million loan to improve power distribution network in Meghalaya | एडीबी ने मेघालय में बिजली वितरण नेटवर्क में सुधार के लिये 13.28 करोड़ डॉलर कर्ज को मंजूरी दी

एडीबी ने मेघालय में बिजली वितरण नेटवर्क में सुधार के लिये 13.28 करोड़ डॉलर कर्ज को मंजूरी दी

शिलांग, तीन नवंबर मेघालय के बिजली मंत्री पीके संगमा ने मंगलवार को कहा कि एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने राज्य में बिजली वितरण नेटवर्क में सुधार और उसे उन्नत बनाने के लिये 13.28 करोड़ डॉलर के कर्ज को मंजूरी दी है।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘...एडीबी मुख्यालय ने मेघालय में बिजली वितरण नेटवर्क में सुधार और उसे उन्नत बनाने के लिये 13.28 करोड़ डॉलर के कर्ज को मंजूरी दी है। परियोजना से मेघालय की बिजली वितरण प्रणाली और विभाग की वित्तीय सेहत में सुधार की दिशा में उठाये जा रहे कदमों को मदद मिलेगी।’’

मेघालय मंत्रिमंडल ने इस साल अगस्त में मेघालय एनर्जी कॉरपोरेशन लि. को बकाया कर्ज के भुगतान को लेकर 1,345.72 करोड़ रुपये के कर्ज लेने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। यह मंजूरी इस शर्त पर दी गयी थी कि कंपनी सकल तकनीकी और वाणिज्यिक (एटी एंड सी) नुकसान और आपूर्ति की औसत लागत और औसत आय के बीच अंतर में कमी लाएगी।

मंत्री ने पूर्व में कहा था कि मेघालय पावर डिस्ट्रिब्यूशन कॉरपोरेशन लि. के ऊपर केंद्रीय बिजली उत्पादक कंपनियों और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के काफी राशि बकाया हैं।

Web Title: ADB approved $ 13.28 million loan to improve power distribution network in Meghalaya

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे