अदार पूनावाला ने विदेश जाने वाले छात्रों की मदद के लिए 10 करोड़ रु का कोष बनाया

By भाषा | Updated: August 5, 2021 12:53 IST2021-08-05T12:53:52+5:302021-08-05T12:53:52+5:30

Adar Poonawalla created a fund of Rs 10 crore to help students going abroad | अदार पूनावाला ने विदेश जाने वाले छात्रों की मदद के लिए 10 करोड़ रु का कोष बनाया

अदार पूनावाला ने विदेश जाने वाले छात्रों की मदद के लिए 10 करोड़ रु का कोष बनाया

नयी दिल्ली, पांच अगस्त सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ और मालिक अदार पूनावाला ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने पढ़ाई के लिए विदेश जाने वाले छात्रों की मदद के लिए 10 करोड़ रुपये अलग रखे हैं, क्योंकि कुछ देशों ने अभी तक क्वारंटीन के बिना प्रवेश के लिए कोविशील्ड को एक स्वीकार्य टीके के रूप में मंजूरी नहीं दी है।

पूनावाला ने ट्विटर पर लिखा, "विदेश जाने वाले प्रिय छात्रों, चूंकि कुछ देशों ने अभी तक कोविशील्ड को क्वारंटीन के बिना यात्रा के लिए एक स्वीकार्य टीके के रूप में मंजूरी नहीं दी है, इसलिए आपको कुछ खर्च करना पड़ सकता है। मैंने इसके लिए 10 करोड़ रुपये अलग रखे हैं।"

उन्होंने एक लिंक भी साझा किया, जहां जरूरत पड़ने पर छत्र वित्तीय सहायता के लिए आवेदन दे सकते हैं।

अदार ने इससे पहले जुलाई में, प्रवेश के लिए एक स्वीकार्य टीके के रूप में कोविशील्ड को मान्यता देने के लिए 16 यूरोपीय देशों की सराहना की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Adar Poonawalla created a fund of Rs 10 crore to help students going abroad

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे