अडाणी ग्रीन एनर्जी स्टलिंग एंड विलसन की 75 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजनाओं का अधिग्रहण करेगी

By भाषा | Updated: March 24, 2021 18:55 IST2021-03-24T18:55:51+5:302021-03-24T18:55:51+5:30

Adani to acquire 75 MW capacity solar projects of Green Energy Staling & Wilson | अडाणी ग्रीन एनर्जी स्टलिंग एंड विलसन की 75 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजनाओं का अधिग्रहण करेगी

अडाणी ग्रीन एनर्जी स्टलिंग एंड विलसन की 75 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजनाओं का अधिग्रहण करेगी

नयी दिल्ली, 24 मार्च अडाणी ग्रीन एनर्जी ने दो विशेष उद्देश्यीय इकाइयों (एसपीवी) में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण को लेकर स्टर्लिंग एंड विलसन के साथ समझौता किया है। ये दोनों एसपीवी तेलंगाना में 75 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजनाओं का संचालन करती हैं। यह सौदा 446 करोड़ रुपये का है।

अडाणी ग्रीन एनर्जी लि. (एजीईएल) ने एक बयान में कहा कि एजीईएल ने दो एसपीवी में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण को लेकर समझौता किया है। ये दोनों एसपीवी स्टर्लिंग एंड विलसन प्राइवेट लि. की 75 मेगावाट क्षमता के सौर परियोजनाओं का परिचालन करती हैं।

परियोजनाओं को 2017 में चालू किया गया और यह तेलंगाना में स्थित है। इन परियोजनाओं से उत्पादन बिजली को लेकर ‘सदर्न पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी ऑफ तेलंगाना के साथ दीर्घकालीन बिजली खरीद समझौता है।

बयान के अनुसार दोनों एसपीवी का उपक्रम मूल्यांकन 446 करोड़ रुपये है।

इस अधिग्रहण के साथ एजीईएल की परिचालन वाली नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता 3,470 मेगावाट हो गयी है। कंपनी की कुल नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं की क्षमता 15,240 मेगावाट है जो विकास के विभिन्न चरणों में हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Adani to acquire 75 MW capacity solar projects of Green Energy Staling & Wilson

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे