Adani-Hindenburg Case Verdict: अडाणी-हिंडनबर्ग मामले के बाद अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में जोरदार उछाल, 3-18% की तेजी, बाजार पूंजीकरण ₹15 लाख करोड़ से अधिक

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 3, 2024 01:20 PM2024-01-03T13:20:22+5:302024-01-03T13:22:16+5:30

Adani-Hindenburg Case Verdict: अडाणी समूह की कंपनियों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप जैसा कि हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट में बताया गया है।

Adani-Hindenburg Case Verdict Adani Ent, Adani Power, Adani Ports rally 3-18% as Supreme Court passes verdict market capitalisation of the group over ₹15 lakh crore | Adani-Hindenburg Case Verdict: अडाणी-हिंडनबर्ग मामले के बाद अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में जोरदार उछाल, 3-18% की तेजी, बाजार पूंजीकरण ₹15 लाख करोड़ से अधिक

file photo

Highlightsअडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में जोरदार उछाल आया।अडाणी एंटरप्राइजेज में 9.11 प्रतिशत का उछाल आया। निफ्टी 104.30 अंक टूटकर 21,561.50 अंक पर कारोबार कर रहा था।

Adani-Hindenburg Case Verdict:सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अदाणी समूह के शेयरों में 3 प्रतिशत से 18 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिससे समूह का कुल बाजार पूंजीकरण ₹15 लाख करोड़ से अधिक हो गया। अडाणी समूह की कंपनियों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप जैसा कि हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट में बताया गया है।

हिंडनबर्ग विवाद में उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद बुधवार को अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में जोरदार उछाल आया। उच्चतम न्यायालय ने अपने फैसले में कहा है कि अडाणी समूह के खिलाफ आरोपों की विशेष जांच दल (एसआईटी) या केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच का आदेश देने का कोई आधार नहीं है।

न्यायालय ने कहा कि भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) अपनी जांच तीन माह में पूरी करे। इस फैसले के बाद बीएसई पर अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर 17.83 प्रतिशत चढ़ गया। एनडीटीवी में 11.39 प्रतिशत, अडाणी टोटल गैस में 9.99 प्रतिशत, अडाणी ग्रीन एनर्जी में 9.13 प्रतिशत और अडाणी एंटरप्राइजेज में 9.11 प्रतिशत का उछाल आया।

अडाणी विल्मर का शेयर 8.52 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स प्रतिशत, अडाणी पावर 4.99 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट्स 3.46 प्रतिशत और एसीसी 2.96 प्रतिशत के लाभ के साथ कारोबार कर रहे थे। समूह की दो कंपनियों अडाणी पोर्ट्स और अंबुजा सीमेंट्स के शेयर सुबह के कारोबार में अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सुबह के कारोबार में 319.47 अंक के नुकसान के साथ 71,544.60 अंक पर और निफ्टी 104.30 अंक टूटकर 21,561.50 अंक पर कारोबार कर रहा था।

English summary :
Adani-Hindenburg Case Verdict Adani Ent, Adani Power, Adani Ports rally 3-18% as Supreme Court passes verdict market capitalisation of the group over ₹15 lakh crore


Web Title: Adani-Hindenburg Case Verdict Adani Ent, Adani Power, Adani Ports rally 3-18% as Supreme Court passes verdict market capitalisation of the group over ₹15 lakh crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे