Adani Group: अडाणी की अगुवाई वाले प्रवर्तक समूह ने अडाणी एंटरप्राइजेज में अपनी हिस्सेदारी को 67.85 से बढ़ाकर 69.87 प्रतिशत किया, जानें बाजार में क्या होगा असर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 21, 2023 09:21 PM2023-08-21T21:21:47+5:302023-08-21T21:22:46+5:30

Adani Group: समूह की कंपनी केम्पास ट्रेड एंड इंवेस्टमेंट लिमिटेड ने अडाणी एंटरप्राइजेज में सात अगस्त और 18 अगस्त को खुले बाजार से दो चरणों में कुल 2.22 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है।

Adani Group promoter group led by billionaire Gautam Adani increased its stake in Adani Enterprises flagship company Adani Group, to 69-87 per cent | Adani Group: अडाणी की अगुवाई वाले प्रवर्तक समूह ने अडाणी एंटरप्राइजेज में अपनी हिस्सेदारी को 67.85 से बढ़ाकर 69.87 प्रतिशत किया, जानें बाजार में क्या होगा असर

file photo

Highlightsअमेरिकी निवेश फर्म जीक्यूजी पार्टनर्स पिछले कुछ महीनों में लगातार अपनी हिस्सेदारी बढ़ाती जा रही है।जीक्यूजी की अब समूह की कुल दस में से पांच कंपनियों में एक अहम हिस्सेदारी हो चुकी है। अडाणी एंटरप्राइजेज समेत समूह की अधिकांश कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में लगभग 150 अरब डॉलर तक की गिरावट आई थी।

Adani Group: अरबपति गौतम अडाणी की अगुवाई वाले प्रवर्तक समूह ने अडाणी समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाकर 69.87 प्रतिशत कर दिया है। शेयर बाजार को दी गई सूचना में अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने कहा कि प्रवर्तक समूह ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को 67.85 प्रतिशत से बढ़ाकर 69.87 प्रतिशत कर दिया है।

समूह की कंपनी केम्पास ट्रेड एंड इंवेस्टमेंट लिमिटेड ने अडाणी एंटरप्राइजेज में सात अगस्त और 18 अगस्त को खुले बाजार से दो चरणों में कुल 2.22 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। प्रवर्तक समूह ने अडाणी एंटरप्राइजेज में अपनी हिस्सेदारी उस समय बढ़ाई है जब अमेरिकी निवेश फर्म जीक्यूजी पार्टनर्स पिछले कुछ महीनों में लगातार अपनी हिस्सेदारी बढ़ाती जा रही है।

जीक्यूजी की अब समूह की कुल दस में से पांच कंपनियों में एक अहम हिस्सेदारी हो चुकी है। हिंडनबर्ग रिसर्च को गत जनवरी में प्रतिकूल रिपोर्ट आने के बाद अडाणी एंटरप्राइजेज समेत समूह की अधिकांश कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में लगभग 150 अरब डॉलर तक की गिरावट आई थी।

हालांकि मार्च के बाद हालात में धीरे-धीरे सुधार होने लगा और अब अडाणी समूह ने नुकसान की कुछ हद तक भरपाई कर ली है। इसमें जीक्यूजी पार्टनर्स के निवेश की भी भूमिका रही है। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक अडाणी समूह की कंपनियों में इस निवेश फर्म का निवेश बढ़कर 38,700 करोड़ रुपये हो चुका है।

Web Title: Adani Group promoter group led by billionaire Gautam Adani increased its stake in Adani Enterprises flagship company Adani Group, to 69-87 per cent

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे